Aligarh Road Accident : अलीगढ़ में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है.बीते दिनों ही थाना खैर क्षेत्र और अकराबाद हाइवे पर कई लोग अपनी जान गवा चुके है. दुर्घटना की खबर सुनते ही आसपास इलाके में दहशत फैल गई में स्थानीय पुलिस व आसपास मौजूद लोगों के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर ईको कार में से मृतकों के शवों और घायलों को मुश्किल बाहर निकाला है इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अलीगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर मृतकों के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

दअरसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र का है जहां बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है. कार और कैंटर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर अब भी जिंदगी और  मौत से जूझ रहे है, घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है अलीगढ़ के कोतवाली खैर इलाके के कस्बे के समीप स्थित अनाज मंडी के सामने देर रात ईको कार और कैंटर के बीच भयंकर भिडंत हो गई, भिड़ंत इतनी भयंकर थी चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास इलाके में दहशत फैल गई.

हादसे में पांच मजदूरों की हुई मौत
वहीं हादसे में ईको में सवार पांच मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कार में मौजूद पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए अलीगढ़ जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूरों को लेकर बताया जाता है,अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए  हरियाणा धान की रोपाई करने गए थे वहां से इको कार में सवार होकर अपने गृह जनपद पीलीभीत लौट रहे थे. तभी अचानक खैर में हादसे का शिकार हो गए.

क्या कहते है क्षेत्राधिकारी केजी सिंह
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी डॉ.कृष्ण गोपाल सिंह के  द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घटना करीब देर रात  डेढ़ बजे के लगभग की है,जहां कोतवाली खैर क्षेत्र के अनाज मंडी के पास टैंकर और इको कार में आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है ,वहीं पाँच लोग घायल है जिनका उपचार कराया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: अब्दुल्ला आजम मामले में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को HC का नोटिस, 2019 में करवाई थी FIR दर्ज