(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hindu Gaurav Diwas: 'हिंदू गौरव दिवस' के मौके पर अलीगढ़ में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस ने राम मंदिर का काम अटकाया
Kalyan Singh Death Anniversary: अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास वाले दिन मैंने बाबू जी को फोन किया था. उन्होंने कहा था कि मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हुआ.
Amit Shah in Aligarh: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज अलीगढ़ में 'हिंदू गौरव दिवस' का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर रहे हैं. वहीं यहां अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज गति से विकास हुआ है.
राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर के शिलान्यास वाले दिन मैंने बाबू जी को फोन किया था उन्होंने कहा था की मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हुआ." साथ ही उन्होंने अपनी तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने शौचालय बनवाए, गरीबों को राशन दिया. इसके आगे उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में 80 सीट बीजेपी के झोली में डालिए और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए.
'कांग्रेस ने राम मंदिर का काम अटकाया'
अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से श्री राम जन्म भूमि के मसले को अटका रही थी, भटका रही थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्म भूमि के मसले को कोर्ट द्वारा निर्णय आने के बाद बिना देरी के प्रभु श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया."
संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, "श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबू जी' ने तीन लक्ष्यों पर जोर दिया था. पहला था श्री राम जन्म भूमि आंदोलन को गति देना, दूसरा था गरीब कल्याण व तीसरा था सामाजिक सद्भाव बिगाड़े बगैर पिछड़े समाज का कल्याण हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबू जी के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. करोड़ों गरीबों के घर पानी, बिजली की सुविधाएं पहुंचा रहे हैं."
ये भी पढ़ें-