UP News: कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) के श्रीमद्भागवत गीता (Shrimadbhagvadgita) को दिए गए बयान को लेकर हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) तेवर तीखे दिखाई दे रहे हैं. हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती (Annapurna Bharti) ने कहा कि हम 9 से 13 नवंबर तक कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)  में जहां से श्रीमद्भागवत गीता का उद्घोष हुआ था, वहां एक गीता ज्ञान गोष्ठी का आयोजन कर रहे हैं और शिवराज पाटिल को आमंत्रित कर रहे हैं कि आएं और अपनी बुद्धि शुद्ध करें.


किसी अन्य धर्म की पुस्तक के लिए नहीं कहते ऐसा - अन्नपूर्णा


हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ डॉक्टर पूजा शकुन पांडे ने कहा, 'शिवराज सिंह पाटिल का जो बयान अभी आया है.  हम उनको यह चेतावनी देना चाहते हैं कि जो शब्द उन्होंने कहे हैं हमारी श्रीमद्भागवत गीता जी के लिए उससे पूरा संत समाज आहत हुआ है. सारे के सारे सनातन धर्मावलंबियों के हृदय में एक ऐसा दर्द और तीर चुभोया है जिसको लेकर के आज हम आप के माध्यम से उन से अपील करते हैं कि वह तत्काल प्रभाव से क्षमा याचना करें क्योंकि श्रीमद्भागवत गीता जी का ज्ञान उनको नहीं है.'


उन्होंने कहा, 'मैं उनको बताना चाहती हूं कि जिस तरीके से उन्होंने दो पुस्तकों का जिक्र किया है जबकि दो पुस्तकें यहां पर है ही नहीं. हमारा महापुराण जिसके बारे में उन्होंने कहा कि जिहाद सिखाता है. मैं उनको बता दूं कि जिस तरीके से उन्होंने गीता जी को लेकर टिप्पणी की है. यही टिप्पणी उन्होंने किसी अन्य पुस्तक को लेकर कर दी होती तो सर तन से जुदा और तन सर से जुदा का फतवा जारी हो चुका होता.'


बेटियों की रक्षा के लिए उठाते हैं शस्त्र - अन्नपूर्णा


अन्नपूर्णा भारती ने कहा, 'पाटिल जी श्रीमद्भागवत गीता यह नहीं सिखाती इसलिए हमने अभी तक ना तो कोई फतवा जारी किया और ना श्रीमद्भागवत गीता यह सिखाती है. धर्म परायणता और धर्म के लिए लड़ना और अधर्म के खिलाफ लड़ना और शस्त्र उठाना, वह भी अंततः उस स्थिति में जब दुष्ट और राक्षस मानने को तैयार नहीं होते, उस स्थिति में अपने देश को, अपने घर की स्त्रियों को मां को, बेटियों को बचाने के लिए हम शस्त्र उठाते हैं. यह गीता जी के पाठ में बताया गया है. शिवराज जी यही अंतर है मैं आपको बता दूं कि आपने कितनी ही सहजता के साथ हमारी महापुराण का अपमान किया है.


ये भी पढ़ें -


Fatehpur Goods Train Derail: यूपी के फतेहपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 29 डिब्बे, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रवाना