Aligarh News Today: देश भर में जहां एक ओर कथित लव जिहाद के मामलों को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं तो दूसरी ओर अलीगढ़ में अलग-अलग धर्म के परिवारों ने मोहब्बत की अनूठी मिसाल पेश की है. जहां एक हिंदू परिवार बेटी के लिए जबकि मुस्लिम परिवार अपने बेटे के प्यार में धर्म की बंदिशों को तोड़ते हुए एक दूसरे की शादी के लिए तैयार हो गया.
हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी का कार्ड अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शादी का कार्ड देखकर हिंदू संगठन भड़क गए, उन्होंने शादी को लेकर चेतावनी दी है. इसके अलावा संबंधित होटल को ध्वस्त करने की धमकी भी दी है.
होटल ध्वस्त करने की धमकी
करणी सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा है. इस पत्र में करणी सेना ने धमकी दी गई है अगर जल्द इस शादी पर रोक नहीं लगाई गई तो जिस होटल में शादी हो रही है, उस होटल को वे शादी वाले दिन ध्वस्त कर देंगे.
करणी सेना के इस प्रदर्शन के बाद होटल संचालक दहशत में है. करणी सेना की धमकी से होटल संचालक की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस प्रदर्शन के बाद न सिर्फ होटल संचालक बल्कि हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के परिजन भी डरे हुए हैं. फिलहाल सूत्रों की मानें तो शादी का कार्यक्रम कहीं और करने की योजना है.
अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने आभा ग्रैंड होटल के मालिक को धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर उनके होटल में होने वाली शादी की बुकिंग फौरन रद्द नहीं की गई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
करणी सेना की बहिष्कार की अपील
ठाकुर ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने हिंदू समाज से अपील की है कि इस विवाह का पूरी तरह से बहिष्कार करें और इस मुद्दे पर एकता बनाएं. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय करणी सेना का गठन हिंदू समाज के हितों की रक्षा के उद्देश्य से किया गया है. यह संगठन हमेशा से सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहा है.
करणी सेना के नेता ठाकुर ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का दावा किया है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए होटल मालिक को चेतावनी दी है कि अगर यह विवाह उसी स्थान पर संपन्न हुआ, तो होटल का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. यह चेतावनी न केवल होटल मालिक के लिए है बल्कि अन्य मैरिज होम संचालकों के लिए भी एक संदेश है.
इसके साथ ही करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने हिंदू समाज के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस विवाह में भाग न लें और इसे पूरी तरह से नजर अंदाज करें. उन्होंने कहा, "अगर होटल संचालक ने इस शादी का आयोजन किया तो इस होटल को ध्वस्त करने का काम करणी सेना के जरिये किया जाएगा."
एडीएम सिटी ने क्या कहा?
पूरे मामले में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसमें शादी को लेकर कुछ बातें कही गई हैं. इस मामले को चिन्हित किया गया है, आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
कहीं और होगा वलीमा
लड़की पक्ष और लड़का पक्ष दोनों ही अलीगढ़ के रहने वाले हैं. लड़की अलीगढ़ के मशहूर उद्योगपति की बेटी है, दूसरी तरफ लड़के का ताल्लुक भी संभ्रांत परिवार से है. अवनी नाम की युवती अशर नाम के युवक से मुलाकात के बाद से शादी के जिद पर अड़ी थी.
अवनी के प्रेम के आगे परिवार भी नतमस्तक नजर आया. इसके बाद हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के परिवार ने सहर्ष शादी के रजामंदी जाहिर कर दी. इस शादी के लिए रिसेप्शन अमेरिका में होना था और शादी का वलीमा अलीगढ़ में करने की योजना थी.
हालांकि अब हिंदू संगठनों के विरोध और अन्य कारणों से वलीमा कैंसिल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब इस शादी का प्रोग्राम कहीं बाहर होगा. इस मामले में लड़का और लड़की पक्ष के लोग मीडिया के सामने आने से गुरेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सदन में मुसलमानों को लेकर क्या दावा कर गए अखिलेश यादव? यूपी में बढ़ी सियासी हलचल