(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rama Navami 2022: अलीगढ़ में रामनवमी पर निकाली 'बुलडोजर वाहन भगवा यात्रा', हिंदू युवा वाहिनी ने निकाला जुलूस
अलीगढ़ में हिंदू युवा वाहिनी ने रामनवमी के उपलक्ष्य में अचलताल स्थित गिलहराज प्राचीन मंदिर से बुलडोजर वाहन भगवा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों ने बुलडोजर पर चढ़कर 'जय श्री राम' के जयकारे लगाए.
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के 20वें स्थापना दिवस व रामनवमी (Rama Navami) के उपलक्ष्य में अचलताल स्थित गिलहराज प्राचीन मंदिर से बुलडोजर (Bulldozer) वाहन भगवा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों ने बुलडोजर पर चढ़कर 'जय श्री राम' के जयकारे लगाए. वहीं, यात्रा में बाइक भी शामिल रहीं. इस यात्रा को देखते हुए पुलिस (Police) प्रशासन जगह-जगह भारी मात्रा में अलर्ट दिखा. यह भगवा यात्रा अलीगढ़ के प्रमुख बाजारों में निकली.
क्या बोले मंडल प्रभारी
भगवा यात्रा के संयोजक और हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी महंत कौशल नाथ ने बताया, "रविवार को हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस और रामनवमी के अवसर पर एक भगवा यात्रा का आयोजन किया गया है. युवाओं का जोश देखते नहीं बन रहा है और हम इसको अलीगढ़ के की जगह हरीगढ़ कहते हुए आए हैं. तो वास्तव हरिगढ़ जब होगा तब होगा लेकिन भगवा करण आज कर दिया गया है. युवा भगवा और सनातन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं."
बुलडोजर को लेकर कही ये बात
मंडल प्रभारी ने कहा, "हमारे साथ एक बुलडोजर भी चल रहा है. वह यह दर्शा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए काल बना हुआ है. अपराधी बुलडोजर से थरथर कांपते हैं. चुनाव में भी चुनाव चिन्हों से ज्यादा चर्चा बुलडोजर की रही और बुलडोजर बाबा की रही. तो उनको समर्पित करते हुए और अपराधियों को खौफ दिलाते हुए यह दर्शाया जा रहा है कि भगवा भी अब बुलडोजर के साथ हैं. अपराधी या प्रदेश छोड़ दें या अपराध.
क्या बोले सीओ
वहीं सीओ मोहसिन खान ने बताया कि रविवार को भगवा यात्रा का आयोजन थाना गांधी पार्क थाना सासनी गेट कोतवाली दिल्ली गेट क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. भगवा यात्रा सफलतापूर्वक चल रही है. इसका समापन गांधी पार्क क्षेत्र में होगा.
ये भी पढ़ें-