Aligarh News: अलीगढ़ में वारदातों  को अंजाम देने के बाद आरोपी के द्वारा जिले को ही छोड़ देने का काम किया जाता था जिसके चलते जिले की पुलिस भी असमंजस में हो जाती लेकिन आज इगलास पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद इगलास पुलिस ने राहत की सांस ली है.  बताया जाता है उपरोक्त आरोपी शातिर किस्म का आरोपी है, जो  वारदातों को अंजाम देने के बाद रफू चक्कर हो जाता था. इगलास पुलिस उपरोक्त आरोपी की तलाश में लंबे समय से चल रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद राहत की सांस ली है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.


दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास का है, जहां पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उस पर आधा दर्जन से ज्यादा लूट चोरी जैसे मुकदमे चल रहे है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट चोरी में प्रयोग करने वाले हथियारों के अलावा सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किया है.


लंबे समय से फरार चल रहा था आरोपी
आरोपी दीपक पुत्र हिन्दपाल निवासी गांव इमलिया को लेकर कोतवाल निकला देवेंद्र कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उपरोक्त आरोपी कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट भी जारी किया था. लेकिन वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देने का काम कर रहा था. आरोपी को कोतवाली इगलास के गांव सीतापुर मोड़ के पास से, एसआई अनिल कुमार व एसआई संजय गिरी व अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.


आरोपी के पास से इगलास पुलिस के द्वारा एक तमंचा 315 वोट व एक जिंदा कारतूस के साथ 17 मोबाइल कवर एक चार्जर व डाटा केबल और सोने चांदी के आभूषण भी पुलिस के द्वारा बरामद किए गए हैं. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है और इगलास पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: सीएम योगी के बाद जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में उतरे वकील, खुले मंच पर चर्चा की मांग