UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में की गई नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. 


कॉलेज प्रशासन पर मामला छुपाने का आरोप


दरअसल, जलाली के एस.के. इंटर कॉलेज की तरफ से 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. इस यात्रा के दौरान कुछ छात्रों के द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी. इसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने कॉलेज प्रशासन को इसकी शिकायत की थी लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और आरोप है कि इस घटना को छुपाकर रखा. अब कुछ लोगों ने वीडियो पुलिस को भेजा और मामले की शिकायत की. वीडियो के आधार पर जलाली चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ धारा 153 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही एस.के. इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रबंधक को भी धारा 188 का उल्लंघन करने का आरोपी बनाया गया है.


प्रिंसिपल ने दी यह सफाई


छात्र राजन कुमार ने बताया कि हमारे कॉलेज में रैली निकली थी. टीचर हमारे आगे चल रहे थे और हम बीच में चल रहे थे. कई सारे छात्र थे. पाकिस्तान जिंदाबाद की आवाज आई थी जिसकी जानकारी हमने सर को दी. वे लोग स्कूल के थे या बाहर के थे, यह पता नहीं है. उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया, '13 तारीख को निकाल गया था उसमें काफी भीड़ थी.  हमें सूचना मिली थी कि किसी ने बीच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. छात्रों ने हमें बताया. उसके बाद हमने इसकी पड़ताल शुरू की, इस घटना को कोई वीडियो नहीं मिल पाया. '


Watch: फर्रुखाबाद में शराब के नशे में टीचर का हाईवोल्टेज ड्रामा, कपड़े उतारकर स्कूल में जमकर काटा गदर


मामले पर अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि 13 अगस्त को एस.के.इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में देशभक्ति के नारे के अलावा कुछ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने प्रिंसिपल और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे शिवपाल सिंह यादव? प्रसपा प्रमुख ने खुद दिया ये जवाब