UP News: हाई एजुकेशन की गुणवत्ता का विस्तार करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) ने एक कदम और बढ़ाया है. 12 फरवरी को बोहरा समुदाय के धर्मगुरु 53वें दाई अल- मुतलक और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर हिज होलीनेस सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के तीसरे और सबसे छोटे शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन 'हिज होलीनेस डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी' की आधारशिला रखेंगे.
AMU में 12 फरवरी को इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी की रखी जाएगी आधारशिला
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शहजादा बुरहानुद्दीन 11 बजे सुबह कैनेडी ऑडिटोरियम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज की मौजूदगी में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के प्रतिनिधियों और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच इंस्टीट्यूट से संबंधित एक मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन पर हस्ताक्षर भी कैंपस में किया जाएगा.
यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की मजार पर होगी चादरपोशी
यूनिवर्सिटी इंजीनियर प्रोफेसर नदीम खलील, मेसर्स एमई एरन एंड एसोसिएट्स मुंबई के सहयोग से इस परियोजना पर अवलोकन पेश करेंगे. शहजादा बाद में सैयदना ताहिर सैफुद्दीन स्कूल जाएंगे और यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की परिसर स्थित मजार पर चादरपोशी कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शनिवार को पूर्व चांसलर, एएमयू इंजीनियर, मेसर्स एरन एंड एसोसिएट्स के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम ने मौके पर अवलोकन किया.