Aligarh News: अलीगढ़ जेल में पहले हेल्थ एटीएम की शुरुआत, कैदी करा सकेंगे 53 तरह की जांच, मिलेगी ये भी सुविधा
Aligarh Jail: विधायक अनिल पाराशर ने बताया, हेल्थ एटीएम के माध्यम से हजारों बंदियों को लाभ मिलेगा. यहां विशेषकर बुजुर्गों और माताओं-बहनों के लिए एक प्लेटफार्म पर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.
Uttar Pradesh News: कैदियों की समस्याओं और जेल की सुरक्षा को देखते हुए, उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ जेल (Aligarh Jail) में पहले स्वास्थ एटीएम (Health ATM) की शुरुआत की गई है. इस स्वास्थ्य एटीएम का उद्घाटन कोल क्षेत्र के विधायक अनिल पाराशर (MLA Anil Parashar) द्वारा किया गया. इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से बंदियों को 53 तरह की जांच कारागार के अंदर ही उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही साथ टेलीमेडिसिन (Telemedicine) के माध्यम से उनके उपचार की व्यवस्था इसमें है. हेल्थ एटीएम से अब जेल के बंदियों को काफी लाभ मिलेगा.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि, जनपद अलीगढ़ के कारागार में नगर निगम के माध्यम से एक हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है. इस एटीएम में 53 तरह की जांचें जो सामान्य बंदियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से और उनके हेल्थ के तौर पर हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं. इसके लिए कारागार प्रशासन की तरफ से मांग की गई थी, जिसे संयुक्त रूप से नगर निगम द्वारा स्वीकार किया गया.
जेल अधीक्षक ने बताया कि, मैं सामान्य रूप से अवगत कराऊंगा की उत्तर प्रदेश की यह पहली कारागार है जहां पर इस प्रकार का हेल्थ एटीएम स्थापित किया गया है, जो बंदियों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर है. साथ ही कारागार के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है. छोटी जांचों के लिए बंदियों को बाहर भेजना पड़ता था. पुलिस कर्मियों के अभाव के चलते कई बार ऐसी घटना हो जाती थी. वर्तमान में जो टेलीमेडिसिन की स्थिति है वह भी इसमें उपस्थित है. हम डॉक्टरों से ओपिनियन प्राप्त कर सकते हैं. इससे बंदियों को विशेष लाभ मिलेगा.
विधायक ने क्या बताया
विधायक अनिल पाराशर ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से और स्मार्ट सिटी लिमिटेड अलीगढ़ के द्वारा अलीगढ़ की बहुप्रतीक्षित स्वास्थ्य सेवाएं थीं. यहां पर उसको पूरा करने का काम किया गया है. हेल्थ एटीएम के माध्यम से निश्चित रूप से सैकड़ों नहीं हजारों बंदियों को लाभ मिलने वाला है. यह जेल ऐसा परिसर है जहां पर हाथरस और अलीगढ़ दोनों जिलों के बंदी हैं. उनके स्वास्थ्य के लिए विशेषकर बुजुर्गों के लिए और माताओं-बहनों के लिए स्वास्थ्य सेवा एक प्लेटफार्म पर यहां मिलेगी, जिसमें 40 से अधिक सामान्य बीमारी की जांचे यहां पर संभव होंगी. मुश्किल से 4 या 5 मिनट के अंदर उस बीमारी का डायग्नोज मिल जाएगा और उसका उपचार भी मिलेगा. मैं इसके लिए सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहूंगा.