UP News: अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की दबंगई करने के मामले हर रोज तूल पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को निशाना बनाया जाता है चाहे वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र हो या फिर अन्य तीमारदार हो डॉक्टरों के द्वारा बदसलूकी करने के मामले हर रोज नजर आते हैं. डॉक्टरों के द्वारा की जाने वाली हड़ताल के बाद प्रशासन भी बैकफुट पर नजर आता है लेकिन आज तक डॉक्टरों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नही होती, लेकिन मरीज हो या फिर तीमारदार या फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र सभी पर कार्यवाही हो जाती है. लेकिन डॉक्टरों की दबंगई के चलते अब जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज महाभारत का अड्डा बना हुआ है, जिसमें कब युद्ध डॉक्टरों के द्वारा शुरू कर दिया जाए कोई पता नहीं.
यह पूरा मामला अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर तीमारदारों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा उल्टा तीमारदार से मारपीट न करने को लेकर प्रार्थना पत्र लिखवाने की कोशिश की गई. पीड़ित के द्वारा जब पुलिस को सूचना देने के लिए फोन निकाला तो डॉक्टर के द्वारा फोन भी तोड़ दिया गया. जिसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही गई है पूरे मामले को लेकर जब डॉक्टर के द्वारा अपने ऊपर कारवाई होने की बात सुनी तो डॉक्टर के द्वारा हड़ताल करने की चेतावनी दे दी और मरीजों को देखना बंद कर दिया.
इसके चलते कई मरीज इलाज के अभाव में तड़पते रहे पूरे मामले को लेकर तीमारदार के द्वारा गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पूरे मामले को लेकर आफताब मलिक के द्वारा डॉक्टर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की. आफताब मलिक के द्वारा बताया गया वह अपने पिता को कैलाश हॉस्पिटल से अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए लाए हुए थे. जब डॉक्टर से मरीज को देखने की बात कही तो डॉक्टरों के द्वारा तीमारदार के साथ मारपीट शुरू कर दी तीमारदार के द्वारा बताया गया वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र है और अपने पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें यहां लाया था. उनके पैर में फ्रैक्चर था लेकिन डॉक्टर के द्वारा इलाज तो किया नहीं लेकिन मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान बीच बचाव करने आई उनकी मां के साथ भी बदसलूकी की गई है. जिसको लेकर पीड़ित के द्वारा आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है. वहीं पूरे मामले को लेकर डॉक्टर के द्वारा हड़ताल की चेतावनी दी तो जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में अफरा तफरी मच गई. तमाम मरीज बारिश में ही बीघते नजर आए जिसको लेकर तीमारदारों के द्वारा डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग रखी है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉक्टर वसीम अली के द्वारा बताया गया कुछ लोगों के द्वारा डॉक्टर से बदसलूकी की शिकायत मिली थी. जिसको लेकर मौके पर पहुंचा तो लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस पूरे मामले पर अगर कोई भी शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी इसके बाद विधिक कार्रवाई कराई जाएगी.
लखनऊ में भारी बारिश के बाद धंसी सड़क, देखते ही देखते बन गया 20 फीट गहरा गड्ढा