UP News: अलीगढ़ में ज्वैलर की पत्नी और बेटे की घर में घुसकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Aligarh News: अलीगढ़ में एक ज्वैलर के बेटे और पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. परिवार की दो बेटियां अपने बुआ के घर गई हुईं थीं. अब घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
![UP News: अलीगढ़ में ज्वैलर की पत्नी और बेटे की घर में घुसकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी aligarh jweller businessman son and wife killed in broad daylight police said this ANN UP News: अलीगढ़ में ज्वैलर की पत्नी और बेटे की घर में घुसकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/9415d7f272613824ec699f3228863e3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के क्वारसी थाना क्षेत्र में बीती शाम दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. मरने वालों में 37 वर्षीय महिला और उसका 8 वर्षीय बेटा शामिल है. मृतकों के घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. मृतका की दो बड़ी पुत्रियां हैं, जो अपने बुआ के यहां गई थीं. महिला का पति दुकान पर था. घर में केवल मां और बेटे ही थे. इसी बीच दोनों की नृशंस हत्या बदमाशों के द्वारा कर दी गई. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया देखने में लग रहा है कि दोनों की हत्या लूट के इरादे से की गई है लेकिन एसएसपी ने बताया कि दो-तीन और कारण सामने आए हैं जिन पर पुलिस जांच कर रही है.
कारोबारी दुकान पर थे तभी हुई हत्या
बता दें कि सुरेंद्र नगर इलाके के रहने वाले ललित वर्मा का फूल चौराहे पर ज्वेलरी का कारोबार है. रोजाना की तरह वह दुकान पर गए हुए थे. घर में उनके पीछे उनकी पत्नी शिखा और बेटा देवांशु था. शाम को उनको फोन पर सूचना मिली कि उनके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई है. नरेश वर्मा तत्काल अपने घर पहुंचे. इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतका के पति ललित ने बताया कि मेरा ज्वेलर्स का काम है फुल चौराहे पर, मुझे फोन किया था कि जल्दी आ जाओ सब कुछ बिखरा पड़ा है.
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताते हुए कसा तंज, बोले- 'सबका सहयोग नहीं लिया'
घटना के बारे में एसएसपी ने बताई ये बात
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला और उसके 8 वर्ष की पुत्र की हत्या हो गई. इसमें महिला के पति ललित ने बताया कि पड़ोस के द्वारा सूचना दी गई कि घर पर उनकी पत्नी और उनके 8 वर्षीय बेटे की किसी के द्वारा हत्या कर दी गई है. एसएसपी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई, हम लोग यहां पर टीमें गठित कर दी हैं और पूरे एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. हत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि इसमें दो तीन कारण लग रहै हैं, उस पर हम लोग काम कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि घर पर महिला और बेटे के अकेले होने की सूचना किन-किन के पास हो सकती है, इसकी भी जांच की जा रही है. घटना में इस्तेमाल चाकू वगैरह है उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और इसके हर पहलू की जांच की जा रही है.
UP Politics: Akhilesh Yadav की 'लाल टोपी' पर चाचा शिवपाल यादव का तीखा हमला, जानिए क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)