(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: राजौरी में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग के विरोध में करणी सेना का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग
Aligarh Karni Sena Protest: जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में हिन्दुओं को हत्या के विरोध में करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से ऐसे ठोस कदम उठाने की मांग की जिससे ऐसे घटनाएं दोबारा न हों.
Rajouri Target Killing: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri) में 5 हिंदुओं की नृशंस हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में करणी सेना (Karni Sena) के दर्जनों पदाधिकारियों ने भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. करणी सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय (DM Office) पर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) को एक ज्ञापन सौंपा. करणी सेना ने मांग की, जिन आतंकवादियों ने हिन्दुओं की हत्या की है उन्हें चिन्हित कर फांसी की सजा दी जाए और दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं.
करणी सेना के ब्रज क्षेत्र प्रभारी ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नए साल के दिन एक जनवरी को राजौरी में जिस तरह से हिंदुओं की हत्या कर दी गई है उसके विरोध में करणी सेना ने ये धरना प्रदर्शन किया है और इसे लेकर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें मांग की गई है कि जिन भी आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें चिन्हित कर फांसी की सजा दी जाए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में जो हिंदू परिवार रह रहे हैं उनकी सुरक्षा को देखते हुए ठोस कदम उठाए जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें.
पीएम दफ्तर भेजा जाएगा ज्ञापन
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर ने कहा कि राजौरी में हिन्दुओं की नृशंस हत्या कर दी गई. इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री के लिए एक ज्ञापन दिया गया है. यह जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय में भेज दिया जाएगा. इसमे मांग रखी गई है कि जिन्होंने इस तरह से घटना को अंजाम दिया है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.
हिन्दू घरों पर दो आतंकियों ने की फायरिंग
आपको बता दें कि कश्मीर के राजौरी स्थित अपर डांगरी इलाके में रविवार शाम करीब 7 बजे दो हथियारबंद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 6 अन्य घायल हो गए थे. चश्मदीदों की मानें तो दोनों आतंकियों ने मंदिर के पास 3 अल्पसंख्यक घरों को निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें- Haldwani Encroachment News: हल्द्वानी 4,365 घरों पर संकट के बीच पहली बार बोलीं मायावती, जानिए क्या कहा?