UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के  योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस में 660 मेगावाट की परियोजना सहित करीब 7000 करोड़ लागत की 113 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने इसके बादएक जनसभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री के साथ मंच पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और अन्य नेता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को लैपटाप और टेबलेट भी बांटे.


कई योजनाओं का शिलान्यास किया
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अलीगढ़ की जनता को 7000 करोड़ रुपए का उपहार प्राप्त हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने कई और जिलों का जिक्र किया जिसमें कई योजनाओं का शिलान्यास किया. अलीगढ़ से जुड़ी स्मार्ट सिटी के अलावा चिकित्सालय शिक्षा के केंद्र और विकास से जुड़ी परियोजनाओं का भी यहां शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है. उन्होंने कहा, अलीगढ़ कमिश्नरी के 2000 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का कार्य संपन्न हुआ है.


पहले फोन आ जाता था तो बिजली नहीं रहती थी- सीएम
सीएम ने कहा कि,  मैं छात्रों को हृदय से बधाई देता हूं. ऊर्जा विभाग के इस तापीय परियोजना को एक समय समय सीमा के अंदर पूरा करने पर हृदय से बधाई देता हूं. जब बिजली मिलेगी तभी स्मार्ट फोन चार्ज होंगे. पहले की सरकारों में क्या होता था यदि कहीं से स्मार्टफोन या मोबाइल फोन आ जाता था तो बिजली न रहने की वजह से चार्ज भी नहीं हो पाता था. आज यह समस्या नहीं है और उस समस्या का समाधान करने के लिए हमने कई पावर प्रोजेक्ट स्थापित किए हैं. आज हरदुआगंज का यहां थर्मल पावर का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पावर कारपोरेशन ने 4 वर्ष के दौरान प्रदेश में 9000 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया है. पिछली सरकार ने बहुत महंगे दाम पर पावर एग्रीमेंट कर दी थी और उसके नाम पर उसका बोझ देश की जनता पर डालते थे. जिससे बिजली भी नहीं मिलती थी लेकिन बड़े बड़े बिजली के बिल आ जाते थे. गरीब परेशान होता था. सरकार ने बिजली 24 घंटे देने की कार्यवाही प्रारंभ की है और उसमें आज का यह प्लांट स्थापित हुआ है. 


 







सीएम ने कहा कि 2012 से 17 के बीच पहला दंगा अगर हुआ था तो वह मथुरा की कोसी कलां से प्रारंभ हुआ था. मुजफ्फरनगर का दंगा अलीगढ़ का विवाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ होता था यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उत्तर प्रदेश में हमारे जनप्रतिनिधियों प्रशासन पुलिस और सभी ने मिलकर जो कार्य किया है और उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश बन गया है.योगी ने कहा कि प्रदेश में अब दंगा नहीं गन्ना उत्पादन होता है. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: देवबंद में CM योगी बोले- आतंकियों को 'ठोकने' के लिए बना रहे हैं ATS का सेंटर, पहले की सरकार वापस लेती थी मुकदमे


Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद में कोरोना के मामलों में उछाल, टेस्टिंग को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात