Sawan 2024: खेरेश्वर मंदिर पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, डीएम और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
UP News: अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर में सोमवार को कांवड़ियों की लंबी कतार लगती हुई नजर आई. वहीं कांवडियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए डीएम और एसपी ने कांवड़ रूट का जायजा लिया.
Sawan Somwar 2024: अलीगढ़ में मौजूद खेरेश्वर मंदिर अपनी अपार शक्तियों के लिए जिले भर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी विख्यात माना जाता है. अलीगढ़ शहर से महज पांच किलोमीटर दूर खैर रोड पर स्थित सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम का इतिहास काफी प्राचीन होने के साथ साथ द्वापर युग से भी जुड़ा हुआ है. तहसील कोल में स्थित खेरेश्वर मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बड़े भाई बलराम उर्फ दाऊजी महाराज के साथ गंगा स्नान के लिए रामघाट जाते समय उनके द्वारा यहां विश्राम किया था.
उसी समय श्रीकृष्ण ने खेरेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. तब से यह मंदिर काफी प्राचीन और अपार शक्तियों का केंद्र माना जाता है जिसको लेकर यहां भारी संख्या में यहां श्रावण मास में भक्तों का मेला लगता है यहां मौजूद शिवलिंग भूगर्भ से स्वत स्थापित हुए हैं जिसको लेकर इस प्राचीन मंदिर में भक्तों का सैलाब हमेशा बना रहता है यहां आधी रात से ही जलाभिषेक करने के लिए भक्तों में ही होड़ सी बनी रहती है.
सिद्धपीठ खेरेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
कांवरियों का समूह भी देर रात से मंदिर के करीब डेरा डाले हुए था. देर रात 12:00 बजे के बाद से ही मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की लंबी कतार लगती हुई नजर आई. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जैसे ही सोमवार दिन की शुरुआत हुई तो भारी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु लाखों की संख्या में सिद्ध पीठ खेरेश्वर मंदिर जलाभिषेक करने पहुंचे.
डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा
सावन मास के पहले सोमवार को डीएम-एसएसपी ने भी प्राचीन खेरेश्वर मंदिर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल को समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जलाभिषेक के दौरान मंदिर एवं आसपास गन्दगी दिखाई नहीं देनी चाहिए. प्रतिबंधित प्लास्टिक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और श्रद्धालुओं को इसका उपयोग न करने के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाए.
कावड़ियों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी
पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को कावड़ मार्ग पर गड्ढ़े न रहने के निर्देश दिए. वहीं एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. बिना किसी व्यवधान के श्रद्धालु जलाभिषेक करें, सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. जनपद में पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है, कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: बजट से पहले ही नाराज दिखे कानपुर के व्यापारी, कहा- 'सरकार से ढेले भर की उम्मीद नहीं'