Aligarh News: परिंदों की परवरिश करेगा क्षत्रिय महासभा, इस अभियान से बचेगी पक्षियों की जान
अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा परिंदों की परवरिश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस गर्मी में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान पर उनके लिए पानी व दाने की व्यवस्था की जा रही है.
![Aligarh News: परिंदों की परवरिश करेगा क्षत्रिय महासभा, इस अभियान से बचेगी पक्षियों की जान Aligarh Kshatriya Mahasabha take care birds this campaign save birds lives ann Aligarh News: परिंदों की परवरिश करेगा क्षत्रिय महासभा, इस अभियान से बचेगी पक्षियों की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/bc9b43f8ff602e35a38e1b05387f4b661715578435078856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: अलीगढ़ में क्षत्रिय महासभा के द्वारा एक अभियान तीव्र गति के साथ चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत परिंदों को नई उड़ान मिलेगी. जहां एक और परिंदों की गिनती अब कम होती जा रही है. जिसको लेकर लगातार इस पर सरकार के द्वारा भी ध्यान दिया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर अब परिंदों की परवरिश का जिम्मा क्षत्रिय महासभा के द्वारा उठाने का ऐलान किया है. यही कारण है कि क्षत्रिय महासभा के द्वारा युद्ध स्तर पर एक अभियान चलाकर परिंदों की परवरिश करने का जिम्मा अपने नाम कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है. जहां महाराणा प्रताप पार्क में क्षत्रिय महासभा के द्वारा एक नए अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत अब पक्षियों की जान क्षत्रीय महासभा के द्वारा बचाने का काम किया जाएगा. उसी को लेकर क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया. हमारे द्वारा अपने पूर्वजों की जो संस्कृति है उसे लगातार आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
बेजुबान परिंदो के लिए चलाया रहा अभियान
इस अभियान के तहत गाय को खाना खिलाने से पहले एक रोटी कुत्ते को डाली जाती है. वहीं चीटियों को भोजन कराया जाता है तो वहीं दूसरे पंछियों का भी ध्यान रखा जाता है. बेजुबान पंछियों के लिए अब गर्मी के 40 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर के मौके पर उनके लिए पानी और दाने की व्यवस्था की जा रही है. दाना-पानी की व्यवस्था से पक्षियों को बचाया जा सकता है. बेजुबान परिंदों को उड़ान देने के लिए इस अभियान को गति दी जा रही है. इस अभियान को लगातार क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों के द्वारा जमीनी पटल पर उतारने के लिए अन्य लोगों को भी आगे आने का आह्वान किया गया है.
'पर्यावरण में पक्षियों का बड़ा महत्व'
भानु प्रताप सिंह का कहना है कि यह अभियान उन बेजुबान परिंदों के लिए है जो इस गर्मी से हर रोज अपनी जान त्याग रहे है. उनके लिए यह अभियान कारगर साबित होगा. इस अभियान से पक्षियों को मजबूती के साथ नई उड़ान मिलेगी, और पक्षियों को इस अभियान से बचाया भी जा सकता है. प्रकृति के पर्यावरण में पक्षियों का बहुत बड़ा महत्व होता है. यही कारण है पक्षियों को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को गति दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)