Aligarh News: अलीगढ़ में दबंगों के मनोबल इतने बढ़ चुके हैं कि अब सरकारी कर्मचारियों को भी जिंदा जलाने की कोशिश की जाने लगी है. जिसको लेकर एक सरकारी कर्मचारी के द्वारा भाग कर अपनी जान बचाई गई है. पीड़ित का कहना है अगर वह मौके से नहीं भागता तो उसे जिंदा जला दिया जाता. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है.


दरअसल अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के नगला मिर्जा में  जमीनी मामले में आई शिकायत की जांच करना एक लेखपाल को महंगा पड़ गया. जिसमें लेखपाल अगर मौके से नहीं भागता तो लेखपाल को जिंदा जला दिया जाता. पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश के मामले की शिकायत आने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 7 नामजद जिनमे महिला व पुरुष सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.


क्या बोले लेखपाल राजपाल
लेखपाल राजपाल सिंह के अनुसार वह गांव नगला मिर्जा में जमीन से संबंधी शिकायत की जांच करने गए थे. पुलिस की मौजूदगी में उनके द्वारा जांच की जा रही थी.मौके से पुलिस कुछ देर बाद चली गई. इस दौरान एक व्यक्ति ने पहले गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद पेट्रोल से भरी बोतल उनके ऊपर फेंक दी गई. साथ ही आग लगाने के लिए अपने साथी से माचिस मांगने लगा. आगे वह लेखपाल को आग के हवाले करता कि पीड़ित ने किसी तरह वहां से जान बचाकर अपनी जान बचाई.


20-25 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
लेखपाल की तहरीर के आधार पर  7 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं, नीरज और अनमोल पर पेट्रोल डाल कर जलाने के प्रयास का आरोप है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2)( 3), 121, 132, 125, 352 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 


क्या बोले क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया लेखपाल के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की अफवाह है लेखपाल से मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की विधिक जांच पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वन विभाग के माथे पे लगा पाखरो सफारी का दाग कब मिटेगा? समझें क्या है पूरा विवाद