अलीगढ़ शराब कांड: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, उस ठेके को किया ध्वस्त जहां से हुई थी शराब की बिक्री
अलीगढ़ शराब कांड को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने उस शराब के ठेके को धवस्त कर दिया है जहां से शराब की बिक्री हुई थी.
![अलीगढ़ शराब कांड: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, उस ठेके को किया ध्वस्त जहां से हुई थी शराब की बिक्री Aligarh liquor scandal administration in action shop was demolished from where sale of liquor took place ann अलीगढ़ शराब कांड: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, उस ठेके को किया ध्वस्त जहां से हुई थी शराब की बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/0c0355a1ac320518da55be0e33e1b56c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब कांड के सूत्रधार जिस शराब ठेके से शराब बेची गई थी उसको आज प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया है. ये प्रशासन की दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले कल प्रशासन ने इसी गांव में आरोपी शराब माफिया दिगपाल के ट्यूबवेल को ध्वस्त किया था. प्रशासन का साफ संकेत है कि जो भी जहरीली शराब कांड के माफिया हैं उनकी संपत्ति को जब्त और नेस्तनाबूद करने का काम किया जाएगा. आज दोपहर को एसडीएम रंजीत सिंह पूरे दल बल के साथ लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ पहुंचे और शराब के ठेके को ध्वस्त कराया. इससे पहले ठेके में जो भी शराब रखी हुई थी उसको प्रशासन ने निकलवा दिया.
जारी रहेगी कार्रवाई
एसडीएम रंजीत सिंह ने बताया कि इसी शराब के ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी जिसमें कई लोगों की मौत हुई है. प्रशासन इस मामले में बहुत ही सख्त रुख अपनाए हुए है. अभी यहां पर जो भी माल रखा हुआ था उसको थाने की सुपुर्दगी में दिया और शराब की जो दुकान चल रही था उसे तोड़ दिया गया है. इसी तरह से जो भी शराब माफिया हैं उनकी संपत्ति तलाशी जा रही है. जहां-जहां इनकी संपत्तियां मिलेंगी हम उसको कब्जे में लेकर के तोड़ेंगे. जब्तीकरण की कार्रवाई अभी चल रही है. कल भी कार्रवाई हुई थी और आज भी ठेके को ध्वस्त किया किया गया है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: 20 दिनों में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत, गांव में अबतक नहीं हुआ सैनिटाइजेशन
सपा सांसद के बेतुके बोल, कोरोना वायरस और तूफान के लिए बताया मोदी सरकार को जिम्मेदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)