UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ के चुनावी मैदान में कुल 14 प्रत्याशी, इन बड़े चेहरों की दांव पर लगी साख
UP Election News: अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में होना है. इस सीट के लिए कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है. यहां तीन प्रत्याशी ऐसे है जिनकी चुनावी मैदान में साख दाव पर लगी हुई है.
Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर अब मामला दिन पर दिन दिलचस्प होता नजर आ रहा है चुनाव मैदान में नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद 14 प्रत्याशियों के चुनावी दंगल में ताल ठोक दी है. जिससे सांसदी का ताज उनके सर पर सज सके इसको लेकर उनके द्वारा मैदान में सय और मात का खेल खेलना भी शुरू कर दिया है, लेकिन तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी चुनाव मैदान में साख दांव पर लगी हुई है यानी कि प्रत्याशियों की साख के साथ-साथ उनकी पार्टी भी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है.
वहीं अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने जांच में 16 नामांकन पत्रों को सही पाया था जिनमें दो प्रत्यासियों ने नामांकन वापसी कर लिया जबकि पहले ही 5 नामांकन पत्र अवैध घोषित करते हुए निरस्त कर दिए गए थे. इसके बाद राजनीति के दंगल में महज 14 प्रत्याशी ताल ठोकने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं
35 प्रत्याशियों के द्वारा खरीदे गए थे नामांकन पत्र
अलीगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए 21 प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन पत्र जमा कराए थे. 4 अप्रैल को नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी, जिसके बाद 5 अप्रैल को जमा किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसके बाद अधिकारियों ने चुनाव में शामिल होने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मैच 16 प्रत्याशी ही चुनावी दंगल में अपना भविष्य तय करने के लिए जनता से जुड़े हुए थे. लेकिन 8 अप्रैल को नामांकन वापसी के दिन 2 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस कर लिये अब 14 प्रत्याशी मैदान में है.
कुल 14 प्रत्याशी मैदान में
अलीगढ़ के सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताते है कि चुनाव में दावेदारी करने के लिए 35 लोगों ने निर्वाचन कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदे थे. 27 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चली, लेकिन सिर्फ 21 लोगों ने ही अपने नामांकन पत्र जमा कराए. जिसमें पांच लोगों के आवेदन निरस्त हो गए और 16 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाएं गये जिसमें नामांकन वापसी के दौरान 2 प्रत्यासी अपना नामांकन वापस करके चुनाव मैदान छोड़ चुके है अब चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशियों के द्वारा नाम वापस नहीं लिया जिनको चुनाव चिन्ह वितरित किये गए हैं.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को बताया गुंडों की पार्टी, कहा- 'कांग्रेस मुक्त भारत बनेगा'