Aligarh News: अलीगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हैं. पहले से ही डॉक्टरों की कमी और अब डॉक्टरों के ट्रांसफर से स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं. बची कसर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के अस्पताल में ना उपलब्ध हो पाने की वजह से हो रही है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरकारी काम या कोर्ट का काम या मरीजों को देखें. उनके अस्पताल में ना रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इतनी सहूलियत डॉक्टर जरूर दे रहे हैं कि उपलब्ध नहीं रहने पर मरीजों को इंतजार ना करना पड़े.
छुट्टी पर डॉक्टर, नहीं होगा अल्ट्रासाउंड
ऐसा ही एक वाक्या आज अलीगढ़ के जिला मलखान सिंह अस्पताल में देखने को मिला. अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर गेट पर पोस्टर लगा मिला. पोस्टर में लिखा था आज डॉक्टर साहब छुट्टी पर हैं, इसलिए अल्ट्रासाउंड नहीं होगा. जिला मलखान सिंह अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वरी देवी बत्रा ने पूछने पर बताया कि डॉक्टर साहब हमारी तरफ से छुट्टी पर नहीं हैं. अल्ट्रासाउंड वाले डॉक्टर का ट्रांसफर हो चुका है.
Auraiya News: औरैया में बाइक पर बैठे 7 लोग, ट्रैफिक नियम की उड़ी धज्जियां, देखें वायरल तस्वीर
ट्रांसफर की वजह से हुई अव्यवस्था
सभी परेशान घूम रहे हैं कि क्या करना है उस बारे में, लेकिन फिलहाल आज के लिए हमारे डॉक्टर का कोर्ट एविडेंस है. पोस्टर किसने लगवाया मैं उसको दिखवाती हूं. लेकिन इस समय फिलहाल डॉक्टर साहब अस्पताल में नहीं हैं बल्कि कोर्ट में हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर की वजह से अव्यवस्था हो गई है. मैं इसकी वजह नहीं मानती कि ऐसा होना चाहिए. मैं इसको दुरुस्त कराऊंगी. स्टाफ पब्लिक को गलत जानकारी ना दें.
CUET UG 2022: सीयूईटी UG पर टेढ़ा हुआ विपक्षी नेताओं का रुख, जानिए- किस बात पर उठाए सवाल