अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोर्ट परिसर के भीतर एक मुस्लिम युवक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट की गई. युवक एक किशोरी को लेकर कानूनी रूप से शादी करने पहुंचा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कोर्ट परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया था जब युवक-युवती शादी करने पहुंचे थे. आरोप है कि कुछ लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ये हंगामा किसी ड्रामे से कम नहीं था.


अपहरण का मामला दर्ज
प्रेमिका के पिता का कहना है कि उन्‍होंने अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए मोबाइल दिया. उनकी बच्ची को फेसबुक पर फुसलाकर एक मुस्लिम युवक अलीगढ़ ले आया. वहीं, पुलिस के मुताबिक एक पुरुष और महिला शादी के लिए आवेदन करने कोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने शख्स की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस का कहना है कि मोहाली में महिला के अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया था.





सोनू मलिक है प्रेमी का नाम
दरअसल, पंजाब के मोहाली में अलीगढ़ के जीवनगढ़ का रहने वाला सोनू मलिक फेरी लगाकर कपड़े का काम करता है. सोनू का फेसबुक के जरिए मोहाली की ही रहने वाली एक किशोरी से प्रेम-प्रसंग हो गया. दोनों एक दूसरे के इतने नजदीक आ गए कि प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ अलीगढ़ शादी करने पहुंच गई.


दोनों को साथ ले गई पुलिस
लड़की के घरवालों ने बेटी के अपहरण का मुकदमा सोनू के खिलाफ मोहाली में दर्ज कराया. जब दोनों अलीगढ़ कोर्ट परिसर में शादी के लिए पहुंचे तो वहां पर कुछ लोगों को पता चल गया कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. इस पर कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट की. सूचना पर अलीगढ़ थाना सिविल लाइन्स पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को अपने साथ थाने ले गई. किशोरी खुद को अपने आप को बालिग बता रही थी.


प्रेमिका ने मारा यू-टर्न
किशोरी बाद में अपने बयान से पलट गई. मीडिया को दिए गए बयान में प्रेमिका ने बताया कि ''मेरी उससे फेसबुक पर बात हुई थी. उसने अपना नाम सोनू बताया था. लड़की ने बताया कि वो उसे हिंदू समझकर बात कर रही थी. बाद में पता चला कि मुसलमान है. मुझे बाइक से अलीगढ़ लेकर आए और कहा कि कोर्ट मैरिज कर लूंगा. हमने कोर्ट मैरिज करनी चाही तो वहां पर वकीलों ने बहुत कुछ बोला. उन्होंने, अपना नाम केवल सोनू बताया था. घरवालों के बात करने से पता चल गया कि ये मुसलमान है.''



ये भी पढ़ें:



सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया शायराना ट्वीट, सरकार के खिलाफ और किसानों की समर्थन में कही ये बात


अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का तैयार हुआ खाका, दो हजार लोग एक साथ अदा कर सकेंगे नमाज