Aligarh: सिंचाई विभाग की लापरवाही से बर्बाद हुई 300 बीघा फसल, अब किसान मांग रहे मुआवजा
उत्तर प्रदेश के बिसनपुर गांव में 300 बीघा से अधिक की फसल बर्बाद हो गई है. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण फसलें बर्बाद हो गईं और अब किसान मुआवजा मांग रहे हैं.
UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के एक गांव में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की लापरवाही के चलते किसानों की सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई. यह तहसील इगलास क्षेत्र के गांव बिसनपुर की घटना है. यहां के किसानों का आरोप है कि रजबहा में सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ दिया गया. जो कि आगे सफाई ना होने के कारण पानी बढ़ नहीं पाया. पानी का स्तर बढ़ने के कारण बंबा की पटरी टूट गई. पटरी टूटने से कई एकड़ खेत पानी में डूब गए और फसलें बर्बाद हो गईं.
300 बीघा फसल हुई बर्बाद
गांव के किसान भाइयों रामवीर कटारा, जयपाल और जितेंद्र कटारा की फसलें बर्बाद हो गई हैं. सभी भाइयों की कुल मिलाकर 300 बीघा से अधिक फसल बर्बाद हुई है. जिसमें पैसों का भारी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि उन्होंने खेत में पानी घुस आने की सूचना 112 कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद सिंचाई विभाग के कुछ कर्मचारी आ गए हैं. हालांकि उन्होंने बंबा में पानी छोड़ने से इनकार किया है. किसान अपनी बर्बाद हुई फसल के एवज में सरकार और विभाग से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं.
एसडीएम भावना सिंह ने दी यह जानकारी
वहीं अब इस मामले पर इगलास क्षेत्र की एसडीएम भावना सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'यह शिकायत आई थी कि नगला जुझार में रजवाहा की पटरी कट गई है जिससे फसल बर्बाद हुई है. इसमें मैंने एससी इरिगेशन को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया था. मौके पर टीम भी मौजूद है और जिस तरह की भी रिपोर्ट आएगी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पटरी को जोड़ दिया गया है.'
ये भी पढ़ें -
Mainpuri: 1957 का वो चुनाव जब निर्दलीय को नहीं मिला एक भी मत, अपने वोट के लिए भी तरसा उम्मीदवार