अलीगढ़: अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी एक सैनिक की पुणे में हादसे में जान चली गई. उसका शव सोमवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ गांव पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. युवक सेना में भर्ती था और पेट्रोलिंग के दौरान उसकी जिप्सी किसी खाई में गिर गई थी, जिससे वह घायल हो गया था. उसका उपचार सेना के अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.


पेट्रोलिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई थी जिप्सी


दरअसल, गांव तेहरा निवासी अमित चौधरी पुत्र ब्रहम सिंह सेना की थर्ड गार्ड रेजिमेंट में थे. इस समय वो हरियाणा के हिसार में नायक पद पर तैनात थे. अमित बॉक्सिंग खिलाड़ी भी थे और अपनी खेल प्रतिभा के बूते खेल के कई पुरस्कार हासिल किए थे. कुछ दिन पहले ही प्रशिक्षण के लिए अमित पुणे गए थे. 27 मई को तीन अन्य साथियों के साथ अमित पुणे नागपुर मार्ग पर पेट्रोलिंग के लिए गए थे, तभी अचानक उनकी जिप्सी खाई में पलट गई. इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


तीन साल के बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि 


शनिवार को ऑपरेशन के दौरान अमित की मौत हो गई. उसकी मौत की खबर से परिवार व गांव में शोक की लहर है. अमित अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे छोड़ गए हैं. सोमवार को जब आर्मी के लोग शव लेकर उनके गांव पहुंचे, तो वहां हर कोई शोकाकुल था. लोगों ने उनके शव को श्रद्धांजलि दी और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के तीन साल के बेटे नितिन ने पिता के शव को मुखाग्नि दी.


यह भी पढ़ें:


यूपी में ढाई महीने के बाद आज से खुल जाएंगे मंदिर, मॉल्स, काशी में महादेव के दर्शनों का करना होगा इंतजार