UP Crime News: आज के आधुनिक युग में अंधविश्वास पर विश्वास करने वालों की कमी नहीं है. यह अंधविश्वास जान पर भी भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में आया है. यहां के इगलास कोतवाली क्षेत्र (Iglas Kotwali) के सतलोनी गांव में झाड़-फूंक के नाम पर महिला से मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि बीमार होने पर महिला के परिजन उसे मौलवी के पास ले गए थे. इस दौरान मौलवी ने इलाज के नाम पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की.


आरोप है कि मौलवी ने भूत उतारने के नाम पर महिला से मारपीट की और गर्म छड़ी से जलाया. यही नहीं महिला से छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने का भी प्रयास किया, जिससे उसकी तबियत और खराब हो गई. घटना के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल गांव लुखटिया की रहने वाली एक महिला की तबीयत खराब हो गई थी. परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ महिला को इलाज के लिए मौलाना आस मुहम्मद के पास ले गए. मौलाना ने झाड़-फूंक से इलाज का भरोसा दिया. ऐसे में परेशान परिजन मौलाना की बातों में आ गए, जिसके बाद झाड़-फूंक के जरिए इलाज शुरू हुआ.


मौलाना पर गला दबाने का भी आरोप


परिजनों के अनुसार मौलाना ने इलाज के नाम पर कमरे में बंद कर लिया और कपड़े उतरवाकर महिला के साथ हंटर से जमकर पिटाई की. पीड़ित की हालत नहीं सुधरी तो आरोपी ने भूत उतारने के नाम पर झाड़-फूंक करते हुए गर्म छड़ी दाग दी. महिला दर्द से करहाती रही, लेकिन मौलाना को उसपर दया नहीं आई. साथ ही छेड़छाड़ का विरोध करने पर लोहे की रोड से पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. मौलवी की बर्बरता से महिला की हालत और खराब हो गई. महिला की स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे पुलिस के पास ले गए और घटना की शिकायत की.


पुलिस ने किया गिरफ्तार


सीओ अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना इगलास के गांव लुखटिया में एक महिला से झाड़-फूक के नाम पर काफी मारपीट की गई है. पीड़िता के परिजनों ने मौलवी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है और मौलवी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


UP News: अजान, हनुमान चालीसा और रामचरित मानस पर साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा


Meerut: सबसे बड़ा गौ तस्कर अकबर बंजारा दबोचा गया, 7 साल में बन गया हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक, बांग्लादेश तक फैला है नेटवर्क