Aligarh Crime News: अलीगढ़ (Aligarh) के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में करीब 30 परिवारों ने अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए हैं. यह परिवार इलाके के दबंगों से इतने आहत हैं कि इन्हें अपना मकान बेच कर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. इलाके के दबंग इन लोगों के साथ मारपीट करते हैं. इनकी बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. गंदे-गंदे कमेंट करते हैं और हथियारों के दम पर डराते हैं. पोस्टर लगाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल इलाके के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामला अलीगढ़ के नौरंगाबाद क्षेत्र का है.
दरअसल नौरंगाबाद इलाके में वैश्य समाज और ब्राह्मण समाज के लोग रहते हैं. आरोप है कि वैश्य समाज के दबंग बिट्टू वार्ष्णेय, डब्बू, सनी, राहुल और, बबलू ने ब्राह्मण परिवार के लोगों को परेशान कर रखा है. इन लोगों ने ब्राह्मण समाज की लड़कियों और बच्चों का गलियों में निकलना दूभर कर दिया है. वह लड़कियों पर गंदे-गंदे कमेंट करते हैं और हथियारों के दम पर उनको डराते हैं. इसलिए ब्राह्मण समाज के परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हैं.
पीड़ितों ने सुनाई अपनी आपबीती
इलाके की रहने वाले देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह दबंगई कुछ लोग कर रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्तों और बदमाशों को बुलाया. शराब पिलाई और उनके पास हथियार हैं. हथियारों की धमकी देते हैं. आए दिन लड़कियों से बदतमीजी करते हैं. घर की बहन-बेटियों पर भद्दे कमेंट करते हैं. करीब 30 से 35 परिवार ने मकानों के बाहर पोस्टर लगाए हैं. अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम घर छोड़ने को मजबूर हैं.
पुलिस ने केस दर्ज शुरू की कार्रवाई
इलाके की ही यशोदा देवी ने बताया कि हमने पुलिस से मदद मांगी थी. पुलिस आई थी और हमने थाने में एफआईआर कराई है. इलाके की रहने वाली कमलेश ने बताया कि दबंगों की वजह से हमने यह पोस्टर लगाए हैं. उन्होंने मकान बेचने के लिए मजबूर कर दिया है. लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है. दो महीने पहले भी ऐसे ही परेशान किया गया था. मामले पर एएसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि थाना गांधी पार्क में परसों दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज हुई. जिसके कारण एक पक्ष द्वारा अपने और आसपास के घरों में कुछ पोस्टर लगा दिए गए हैं. पीड़ित पक्ष से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -