Aligarh News: अलीगढ़ मिनी एयरपोर्ट से संचालित की जा रहीं अलग अलग निजी एविएशन कम्पनियों द्वारा ट्रेनिंग के बीच हादसा हो गया. इसमें एक टू सीटर प्लेन पड़ोस के खेतों में गिर गई. हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. टू सीटर प्लेन रनवे के पास ही खेतों में गिर गया. महुआखेड़ा थाना इलाके में स्थित अलीगढ़ एयरपोर्ट की ये घटना कल शाम 8 बजे की है.
प्लेन में 2 लोग सवार थे
अलीगढ़ में धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर अलग-अलग कंपनियों द्वारा छात्रों को प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें कल पायनियर कंपनी का एक प्लेन उड़ान भरकर जब लैंड हो रहा था तभी वह कोहरे की वजह से पड़ोस के खेत में गिर गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय निवासी सतेंद्र ने बताया कि शाम 8 बजे यह घटना हुई थी. यह प्लेन हवाई पट्टी से उड़ा था जिसमें 2 लोग सवार थे. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
कोहरे की वजह से हुआ हादसा-मैनेजर
पायनियर क्लब के मैनेजर ने बताया कि ये लोग रात में उड़ान के लिए गए थे. इसमें सोरेन पायलट थे और अरुण यादव शिक्षार्थी थे. रात में कोहरे की वजह सेयह गिर गया. कोई हताहत नहीं हुआ है. यह जहाज उतरने के बाद में पलट गया जिससे आधा क्षतिग्रस्त हो गया है. दिल्ली से जांच के लिए टीम आई थी. उन्होंने तीन चार घंटे मौके पर जाकर जांच की. कोहरा होने की वजह से यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: