Aligarh: 24 घंटे तक नहीं हुआ शव का परीक्षण, पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच मंत्री अनूप प्रधान ने अधिकारियों को लगाई फटकार
Aligarh Suicide News: अलीगढ़ में एक युवक ने अपने ससुराल में विषैला पदार्थ खा लिया था. ससुराल वालों ने परिजनों को जानकारी दी, जब तक वे अस्पताल पहुंचे तब तक युवक की मौत हो गई थी.
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में एक युवक की मौत के 24 घंटे बाद भी उसका पोस्टमॉर्टम (Postmortem) नहीं हुआ. ये हाल तब था जब राजस्व मंत्री अनूप प्रधान (Anoop Pradhan) ने खुद इसकी सिफारिश की थी. पोस्टमॉर्टम न होने की जानकारी मिलने पर मंत्री सीधे पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House) पहुंच गए. दरअसल मामला थाना चंडौस क्षेत्र अंतर्गत गांव डेटा खुर्द का है जहां ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसी का शव यहां लाया गया था.
उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल जनों पर विषैला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था लेकिन 24 घंटे बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है. इस बात से नाराज उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री अनूप प्रधान देर रात पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि गांव डेटा खुर्द निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति सत्यपाल मंगलवार को करीब 11 बजे अपनी ससुराल चांदपुर गया हुआ था. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 1:30 सत्यपाल की ससुराल से फोन आया कि सत्यपाल ने विषैला पदार्थ खा लिया है और उसे जेएन मेडिकल लेकर जा रहे हैं.
मंत्री अनूप प्रधान ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही
सूचना मिलते ही तुरंत सत्यपाल के परिजन जेएन मेडिकल पहुंचे तो देखा कि सत्यपाल की मौत हो गई है. वहीं, मंत्री अनूप प्रधान का कहना है कि घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम पर 24 घंटे हो चुके हैं लेकिन अभी तक पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है, उन्होंने कहा कि एक पोस्टमॉर्टम के लिए जब मंत्री को देर रात आना पड़ा है तो यहां रोजाना मृतक के परिजनों का क्या होता होगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन और अधिकारियों पर सवालिया निशान उठाते हुए मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें-