UP Politics: अलीगढ़ पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव ने रालोद और बसपा के साथ गठबंधन किया था. उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया. विधानसभा चुनाव के समय भी अखिलश यादव का गठबंधन काम नहीं आया. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन की चर्चा हो रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां मोदी विरोध में गठबंधन की बात कर रही हैं. नरेंद्र कश्यप धन्यवाद मोदी सम्मेलन में भाग लेने अलीगढ़ आए थे. उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र बहुत परिपक्व हो गया है.


मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव पर बोला हमला


सब लोग समझ गए हैं कि 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना रुके बिना थके निरंतर काम कर भारत को विकास की दिशा में ले जाने का काम किया. किसानों की जिंदगी में खुशहाली आई. विश्व पटल पर भारत की गरिमा बढ़ी. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन हो या महागठबंधन अब देश की जनता मोदी के साथ चलना चाहती है. अखिलेश यादव ने चुनाव के समय पीडीए का राग छेड़ा है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि सपा के दांत दिखाने के और खाने के अलग हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि केजरीवाल के बोलने का कुछ पता नहीं होता.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता और दुनिया जानती है. कौन नहीं जानता कि कोरोना महामारी में वैक्सीन मिली, 80 करोड लोगों को राशन मिला, लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला और जनधन खाता खोले गए. हर घर को कुछ ना कुछ लाभ प्रधानमंत्री ने पहुंचाने की कोशिश की. इसलिए अरविंद केजरीवाल की बात अब ज्यादा असर करने वाली नहीं है. पीएम मोदी 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य लेकर अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. बड़ा लक्ष्य रखनेवाला पीछे कैसे हो सकता है.


सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर पलटवार


उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. इसलिए केजरीवाल का कोई बयान देश की जनता सुनना नहीं चाहती. यूपी के मदरसों में योग कार्यक्रम का सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के विरोध पर भी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क जम्मू कश्मीर में धारा 370 नहीं हटने की बात करते थे. राम मंदिर निर्माण नहीं होने की भी बात बोलते थे. उन्होंने कहा कि हालांकि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी हमारे पास कोई ऑथेंटिक जानकारी नहीं है.


उत्तराखंड सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काम किया है. हमारी सरकार बिना भेदभाव के बिना जाति बंधन के सबको समान अधिकार दे रही है. 80 करोड़ लोगों को राशन देते समय धर्म जाति नहीं देखी गई. तीन करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला. बीजेपी सरकार समान रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के लोग आवारागर्दी करते हैं. जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी. सपा वाले पता नहीं कब क्या कह दें. हमें मालूम है कि 2024 में उत्तर प्रदेश की जनता 80 सीटों पर बीजेपी को जिताने का काम करेगी. 


UP Politics: सपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, प्रभारियों की हुई नियुक्ति, 36 सीटों पर काम तेज