Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक साल पहले एक दबंग ने नाबालिग लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. फोटो वायरल करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. दोबारा गांव लौटने के बाद आरोपी ने बाइक से लड़की के घर का चक्कर काटना शुरू कर दिया. 


लड़के की अश्लील हरकत का जब लड़की घर वालों ने विरोध किया, तो उसने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया. परिजनों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता से आहत होकर 16 वर्षीय लड़की ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


पुलिस जांच में जुटी
ये पूरा मामला अलीगढ़ जिले के दादो थाना क्षेत्र के कसेर गांव का है. लड़की के आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मारपीट के दौरान घायल सभी लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


मृतका की मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने उसकी 16 वर्षीय बेटी की फोटो एक साल पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो आरोपी गांव छोड़कर भाग गया. पीड़ित मां ने बताया कि आरोपी गांव वापस लौटने के बाद एक बार फिर बाइक से उसके घर के चक्कर काटने लगा.


दो दर्जन लोगों ने की मारपीट
मृतका की मां के मुताबिक, जब लड़के की इस हरकत का परिवार वालों ने विरोध किया तो ये बात उसको नागवार गुजरी. इसके बाद उसने दो दर्जन लोगों के साथ मिलकर लड़की के परिवार वालों से मारपीट की. इसकी वजह से दहशत में लड़की के घर वाले उसे घर छोड़कर भाग गए. मारपीट की घटना से आहत होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली.


मामला शांत होने पर जब लड़की के परिवार वाले घर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद था. परिवार के लोग जब दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए तो उन्हें बेटी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.


पुलिस ने किया ये खुलासा
छर्रा क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि केसर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को मिली थी. सूचना पर थाना अध्यक्ष दादो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लड़की के परिजनों ने बताया कि 16 वर्षीय लड़की प्रियंका पुत्री पृथ्वीराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद लड़की को मरण अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी छर्रा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. छर्रा क्षेत्राधिकारी महेश कुमार का कहना है कि पीड़ित परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: JNMC डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, एएमयू प्रशासन से की DACP लागू करने की मांग