Aligarh News: दिल्ली से अलीगढ़ आ रही है एक महिला के साथ मजनूओं के द्वारा ट्रेन मे छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब महिला के द्वारा इसका विरोध किया तो आरोपियों के द्वारा अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता के द्वारा मौजूद लोगों से मदद के लिए फोन मांगा तो किसी के हाथ आगे नहीं आए. पति के द्वारा जब मजनूओं का विरोध किया गया तो आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी अन्य लोग अब फरार बताए जा रहे हैं. पूरे मामले की खबर जैसे ही समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इशहाक को हुई तो उनके द्वारा दलबल के साथ पहुंचकर जीआरपी थाने में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान जीआरपी इंचार्ज के द्वारा पूरे मामले में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही साथ ही पीड़िता की तहरीर के आधार पर जीआरपी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
महिला ने दी पुलिस को तहरीर
इस पूरे मामले में महिला के द्वारा बताया गया कि वह देर रात दिल्ली से अलीगढ़ आ रही थी. तभी 6 लोगों के द्वारा ट्रेन में कमेंट करना शुरू कर दिया. जब उसके द्वारा विरोध किया तो आरोपी दूसरे डिब्बे में पहुंच गए. रेलवे स्टेशन अलीगढ़ आने के बाद आरोपियों द्वारा उसके पति के साथ बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी. महिला का कहना है, अलीगढ़ में मेरे जेठ की शादी थी तो दिल्ली में मेरा सामान रह गया था. लहंगा तो मैं वही लेने गई थी जब हम दिल्ली से अलीगढ़ आ रहे थे तभी कुछ लड़कों ने मेरे साथ बदतमीजी करने लगे.
'जंगलराज का माहौल बन गया'
समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इशाक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि यह एक अजीब जंगलराज का माहौल बन गया है. मुख्यमंत्री ने एक नारा दिया था, महिलाओं को लेकर उन्हें मैं मुबारकबाद देता हूँ कि आज उनके नारे के बिलकुल विपरीत यहाँ जीआरपी थाने में माहौल है. महिला ट्रेन में आ रही थी उसे लड़कों ने छेड़ा. छेड़ने के बाद जब उसके पति ने विरोध किया तो उसके पति को पीटा. पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इशाक के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
क्या बोले जीआरपी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार
पूरे मामले को लेकर जीआरपी थाना के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार यादव से जब बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को लेकर बताया जाता है, वह आगरा के उस्मानपुर खंदौली निवासी जीतू सिंह फिलहाल पुलिस हिरासत में है. वहीं अन्य आरोपियों में आगरा के सिंह कुबेरपुर निवासी महेश समेत तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें: UPPSC Protest: प्रयागराज में छात्रों को जबरन हटाने के आरोपों के बीच केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, किया ये दावा