Aligarh Loot News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में यमुना एक्सप्रेस हाईवे (Yamuna Expressway) दो बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश उनसे दो दिन पहले खरीदी गई कार को लूटकर फरार हो गए. उस वक्त कार में पीड़ित के साथ उसका बेटा भी था. जिसके साथ बदमाशों ने मारपीट की, जिससे वो बेहोश हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल शख्स को जेएन मेडिकल कॉलेज (JN Medical College) में भर्ती कराया गया, लेकिन उनका हालत को देखते हुए नोएडा (Noida) रेफर कर दिया गया है.


खबर के मुताबिक थाना टप्पल के कृपालपुर के रहने वाले दिनेश कुमार रात को अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी यमुना एक्सप्रेस-वे हाईवे के पास अपाचे सवार चार बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया. इस दौरान दिनेश को साथ उनका बेटा भी मौजूद था. बदमाशों ने दिनेश को कार से उतारा और फिर मारपीट करते हुए उसे गोली मार दी. इसके बाद उन्होंने बेटे के साथ भी मारपीट की. और उनकी आई 10 कार लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


पुलिस की 5 टीमें गठित की गईं
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि दिनेश कुमार ने 2 दिन पहले ही आई 10 कार खरीदी थी. जब वह गाड़ी से अपने घर जा रहे थे. तभी सिमरौठी चौकी के हाईवे के पास चार बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट करते हुए पेट में गोली मार दी और उनकी गाड़ी लूटकर फरार हो गए. एसपी ग्रामीण ने कहा कि इस घटना के खुलासे, अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- UP MLC Elections: अखिलेश यादव के लिए नया चैलेंज, क्या विधान परिषद में सपा को मिलेगी नेता विपक्ष की कुर्सी?