Aligarh Crime News: अलीगढ़ में युवक का शव कीचड़ में पड़ा मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. आसपास के क्षेत्र  के लोग भी म्रतक के शव को देखने के लिए मौके पर उमड़ पड़े. हर कोई मृतक के शरीर पर मौजूद अनगिनत निशानों को देखने के लिए बेचैन नजर आया. मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक घर से देर शाम गायब हो गया था. लेकिन सुबह उसका शव कीचड़ में पड़ा मिला. इसकी सूचना जब इलाके के पुलिस को हुई तो पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के अलहदादपुर के समीप डबल टावर के समीप का है. जहां सादाब पुत्र रहीस का शव डबल टावर के समीप स्थित कीचड़ में चाकुओं से गुदा हुआ पड़ा था देर रात से युवक गायब चल रहा था घर से बाहर घूमने की  बोलकर निकला था. लेकिन देर रात तक  जब सादाब घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए. देर रात तक खोजबीन के बाद भी म्रतक का कोई पता नही चला जब सुबह किसी के द्वारा सूचना दी कि आपके बेटे सादाब का शव चंद कदमो की दूरी पर कीचड़ में खून से लतपथ अवस्था में पड़ा हुआ है.


कीचड़ में चाकू से गुदा पड़ा मिला शव
परिजनों के द्वारा जब मौके पर जाकर शव को देखा तो उस पर अनगिनत चाकू के निशान को देखकर पीड़ित परिवार जनों  के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं पूरे मामले में रईस पुत्र इतवारी का शादाब के पिता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उनका बेटा रात से घर से बाहर घूमने की बात बोलकर गया था .लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. सुबह बेटे का शव कीचड़ में चाकू से गुदा पड़ा मिला है.


क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया एक 19 वर्षीय शादाब नाम के युवक का शव कीचड़ में पड़ा हुआ मिला है शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या के  कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: अवधेश प्रसाद को 'राजा अयोध्या' कहने पर घिरे अखिलेश यादव, BJP बोली- 'ये सनातन का अपमान'