Aligarh News: अलीगढ़ में मां ने दी खौफनाक सजा, 6 साल की बच्ची पर सैनिटाइजर डालकर जिंदा जलाया, हुई मौत
Aligarh Crime News: 6 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेलने गई थी. मां के बार-बार कहने पर भी जब वो घर नहीं आई तो मां को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्ची को डराने के लिए उस पर सैनिटाइजर डाल दिया.
![Aligarh News: अलीगढ़ में मां ने दी खौफनाक सजा, 6 साल की बच्ची पर सैनिटाइजर डालकर जिंदा जलाया, हुई मौत Aligarh mother burns six years old daughter alive by putting sanitizer on her ann Aligarh News: अलीगढ़ में मां ने दी खौफनाक सजा, 6 साल की बच्ची पर सैनिटाइजर डालकर जिंदा जलाया, हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/a4642b73e5e0275a3461d8e650c511711677654539830275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Crime News: अलीगढ़ (Aligarh) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां पर गुस्सा इस कदर सवार हुआ कि बात न मानने पर उसने अपनी 6 साल की मासूम बच्ची को ही जिंदा जला दिया. इस कलयुगी मां ने बच्ची के ऊपर सैनिटाइजर डाला और आग लगा दी. जिससे बच्ची बुरी तरह झुलस गई और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अतरौली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बढ़ैरा में बच्ची की शरारत से नाराज होकर मां ने उसपर सेनेटाइजर डालकर आग लगा दी. जिसके बाद मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया और कानों-कान इसकी जानकारी किसी को नहीं होने दी, लेकिन परिवार के ही एक रिश्तेदार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस हरकत में आई और बच्ची के पिता की तहरीर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
सैनिटाइजर डालकर बच्ची को जलाया
मोहम्मदपुरा बुढैरा में रहने वाले नोटी सिंह के तीन बच्चे हैं. रविवार को उसकी 6 साल की सबसे छोटी बेटी वंदना घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची की मां आशा देवी ने उसे खेलने से मना किया और कई बार बुलाया, लेकिन बच्ची नहीं आई. इस पर उसकी मां आशा देवी ने पहले बच्ची की पिटाई की और उसके ऊपर सेनेटाइजर डाल दिया. वो बच्ची को डरा रही थी, इसी दौरान उससे आग लग गई. जिससे बच्ची बुरी तरह आग में झुलस गई. बच्ची की मौत के बाद परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
सीओ मोहसिन खान ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. महिला की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं और जल्दी ही आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: 'मिट्टी में मिलाने' का काम शुरू, अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)