Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज को लेकर सांसद सतीश गौतम ने बड़ा बयान दिया है. सांसद सतीश गौतम ने सदन की कार्यवाही के दौरान जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं का इलाज न करने का आरोप लगाया है. सांसद सतीश गौतम हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर भी उनके द्वारा बयान दिया था लेकिन अब एक बार फिर सांसद के बयान लगातार सुर्खियों में आ रहे हैं.


सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज को लेकर सदन में बयान देते हुए कहा है जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर दीनदयाल अस्पताल अलीगढ़ को आधुनिक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार के द्वारा ट्रॉमा सेंटर दिया गया लेकिन यहां हिंदुओं का इलाज नहीं होता है. हिंदू यहां इलाज कराने से कतराते हैं.


अयोध्या रेप केस: बवाल के बीच अखिलेश यादव ने रखी दी बड़ी मांग, जानें क्या कहा


जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने क्या कहा?
जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल वीना माहेश्वरी ने सांसद सतीश गौतम के बयानों को लेकर कहा कि वह यहां 40 वर्ष से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है. उन्होंने कहा कि यहां जिले के साथ-साथ मंडल के काफी मरीज इलाज कराने आते हैं. सभी समुदाय के लोग यहां इलाज कराते हैं हमारे द्वारा जाति और धर्म पूछ कर किसी का इलाज नहीं किया जाता है. सभी धर्म और सभी समुदाय के लोग इलाज कराने आते हैं और उनका इलाज सही तरीके से उनके मेडिकल कॉलेज में होता है. यहां धर्म के आधार पर यहां कोई भेदभाव नहीं होता है.


मेडिकल कॉलेज में तैनात कर्मचारी आशीष शर्मा ने बताया कि वह यहां कई वर्षों से नौकरी कर रहे हैं लेकिन अभी तक हिंदू और मुस्लिम की बात उन्होंने नहीं देखी है. सांसद सतीश गौतम के बयान पर अचंभित होते हुए उन्होंने कहा कि सांसद सतीश गौतम के द्वारा यह बयान क्यों दिया गया है उन्हें नहीं मालूम लेकिन अगर सांसद सतीश गौतम यहां मौजूद कर्मचारी पर खर्च होने वाले बजट और सुविधाओं को लेकर दिए  होते तो काफी अच्छा रहता लेकिन उनके द्वारा हिंदुओं के इलाज को लेकर जो बयान दिया है वह मुझे लगता है ठीक नहीं है.