Aligarh Municipal Corporation: अलीगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर अग्रवाल समाज के लोग हमेशा से बड़े स्तर का कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं. अलीगढ़ में 2 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी. इसको लेकर जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए थे, लेकिन नगर निगम ने उन स्वागत द्वारों को कार्यक्रम होने से पहले ही परसों 27 सितंबर की रात में तोड़ दिया. इससे नाराज अग्रवाल समाज के लोग आज 29 सितंबर को एसपी सिटी कार्यालय के पास अग्रसेन चौक पर धरना देकर बैठ गए. उनको समझाने आए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त के साथ उनकी जमकर धक्का-मुक्की हुई और अपर नगर आयुक्त का वहां मौजूद अग्रवाल समाज के लोगों ने घेराव कर दिया.


अपर नगर आयुक्त किसी तरह से जान बचाकर सामने बने एसपी सिटी ऑफिस में जाकर घुस गए. उन को बचाने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसपी कार्यालय का गेट बंद कर दिया. बाद में पहुंचे एसडीएम कोल संजीव ओझा उन लोगों को मनाने में जुटे, लेकिन अग्रवाल समाज के लोग जब तक अपर नगर आयुक्त माफी नहीं मांगते तब तक मानने को तैयार नहीं हैं.


अग्रवाल समाज 38 सालों से निकाल रहा शोभायात्रा


अग्रवाल संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि पिछले 38 वर्षों से हम लोग हर साल शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाने स्वागत द्वार बनाते हैं. इस बार पहली बार यह स्वागत द्वार नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा गलत तरीके से तोड़ा गया. इसके विरोध में अग्र समाज में रोष है. सनातन, हिंदू समाज में भी रोष है. उन्होंने कहा कि यहां पर सुबह से ही अपर नगर आयुक्त को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चल रहा है. यह माफी मांगेंगे और निलंबन की मांग हमारे स्तर से उठ रही है. उन्होने कहा कि 2 तारीख को कुछ मंत्री आने वाले हैं, जिसमें उनके निलंबन की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह यहां पर आएं और माफी मांगे उसके बाद धरना समाप्त होगा.


सांसद ने नगर निगम अधिकारी को सजा दिलाने की बात की


मामले पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने भी नगर निगम की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि 2 अक्टूबर को अग्रवाल युवा संगठन के द्वारा हमारे अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई जाती रही है. सांसद ने कहा कि उनके स्वागत गेट लगे थे, जो नगर निगम के द्वारा तोड़ दिए गए. वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सांसद ने कहा कि जिस अधिकारी ने स्वागत गेट तोड़े हैं उसके खिलाफ नगर आयुक्त से सख्त कार्रवाई की बात की गई. उन्होंने सख्त आदेश दिए हैं और उन्होंने दोबारा गेट लगवाने के लिए आदेश दिए हैं. यह कृत्य बहुत निंदनीय है इसकी मैं निंदा करता हूं.


क्योंकि समाज को दिशा देने वाले और जो युवा संगठन अग्रवाल युवा संगठन उनके द्वारा जयंती मनाई जाती है. हमारे प्रेरणा स्रोत महापुरुष की जयंती मनाना हमारे हिंदू धर्म का सनातन धर्म का हमेशा रहा है. हम सब लोग उस में भाग लेते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए मैं पुनः आप से कहता हूं कि नगर निगम को भी आदेश देता हूं कि तत्काल प्रभाव से उन महापुरुषों के गेट लगाए जाएं और जिस अधिकारी के द्वारा तोड़े गए हैं उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.


Azam Khan News: 'फरार नहीं हैं आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला', रामपुर एसपी ने खबरों का किया खंडन


UP Politics: अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- हम आने वाले समय में इतिहास बनाएंगे