Aligarh News: नगर निगम की जनता को सौगात, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, एक क्लिक पर जमा होगा हाउस टैक्स बिल
UP News: अलीगढ़ में अब कर दाता को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.क्योंकि नगर निगम के द्वारा इसे ऑनलाइन कर दिया गया है. जिससे कागजो के भी बचत होगी और चंद मिनटों में काम भी हो जाएगा.
Aligarh News: अलीगढ़ में नगर निगम के द्वारा हाउस टैक्स जमा करने के लिए घर बैठे बिल जमा करने का तरीका खोज निकाला है. इस तरीके से ना की जनता को आसानी मिलेगी. बल्कि कर्मचारियों को भी जनता के घरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नगर निगम के द्वारा किए गए इस उपाय के बाद जनता एक क्लिक करने के बाद अपने हाउस टैक्स को चंद्र मिनट में ही घर बैठे जमा कर सकती है. इस सिस्टम को जमीनी पटल पर उतारना भी शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए नगर निगम के द्वारा इस लिंक को जारी करते ही पहले ही दिन 500 से ज्यादा लोगों ने हाउस टैक्स को जमा कर दिया है.
अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 1 लाख 82 हजार के लगभग करदाता नगर निगम क्षेत्र में मौजूद है. जिनके लिए पहले नगर निगम के द्वारा बिल तैयार कराए जाते थे. फिर कर्मचारियों के हाथों उन बिलों को घर घर भेजा जाता था. जिसके लिए एक लाख 82 हजार कागज के लगभग अब बचत होगी. जिसके चलते कई पौधे नहीं काटे जायेंगे. जब पौधे नहीं कटेंगे तो प्रदूषण में कमी आयेगी यही कारण है. नगर निगम के प्रयास को अब हर कोई सराहना रहा है और नगर निगम के द्वारा किये गए जनता हित के प्रयासों की जमकर प्रशंसा हो रही है.
क्या बोले मुख्य कर निर्धारण अधिकारी
अशोक कुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया नगर निगम के द्वारा सबसे पहले सभी करदाताओं के मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड किया जा रहा है घर-घर जाकर उनके मोबाइल नंबर उनके रिकॉर्ड को इकठ्ठा किया जा रहा है इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक मैसेज नगर निगम कार्यालय की ओर से भेजा जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं जिसके लिए उनको नगर निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं है.
कर कार्यालय में कम है कर्मचारी
अशोक कुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी बताते है कि हमारे विभाग में कर्मचारी काफी कम है उन्ही के द्वारा बिल तैयार किये जाते है फिर बिलों को उपभोक्ता तक पहुँचाया जाता था लेकिन अब नगर निगम कार्यालय से ही एक क्लिक पर बिल उनके घर पहुंच जाएगा जनता के साथ अब नगर निगम को नही परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ का 228 किलो सोना किसने चुराया? नेहा सिंह राठौर ने उठाए सवाल