Aligarh News: अलीगढ़ नगर निगम इन दिनों अपने देसी जुगाड़ को लेकर सुर्खियों में नजर आ रहा है. नगर निगम के द्वारा आम जनता को गर्मी से बचाने के लिए तरह-तरह का प्रयास किया जा रहा है. अब गर्मी से बचाने का यह नगर निगम का दूसरा देसी जुगाड़ है. अलीगढ़ नगर निगम द्वारा रेड लाइट के करीब ग्रीन नेट लगवाए गए हैं जिससे लोग रेड लाइट के दौरान जब रुकें तो उन्हें गर्मी का एहसास ना हो सके.


अलीगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है. ऐसे भी आमजन व शहर वासियों को गर्मी व धूप से राहत देने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा तरह तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. अलीगढ़ में अब लाल बत्ती पर राहगीरों को धूप से बचाने के लिए नगर निगम के द्वारा एक अनोखी पहल की गई है. अलीगढ़ में लाल बत्ती पर नगर निगम के द्वारा ग्रीन नेट लगवाई गई है जिससे कि लाल बत्ती होते समय भीषण धूप में सिंग्नल पर खड़े होने वाले राहगीरों को धूप से राहत मिल सके.  


क्या कहते हैं ग्रीन लाइट पर छांव का आनंद लेने वाले लोग
राहगीरों का कहना है कि रेड सिग्नल तकरीबन डेढ़ मिनट का होता है और ऐसे में भीषण गर्मी में डेढ़ मिनट धूप में खड़े हो पाना नामुमकिन होता है. भीषण गर्मी में हर व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और लोग सिग्नल तोड़कर भाग जाते हैं. नगर निगम द्वारा अब यहां ग्रीन नेट लगवाई गई है जिससे कि लोग धूप में राहत की सांस ले सकते हैं और अब लोग रेड सिग्नल भी नहीं तोड़ते हैं. नगर निगम के उपनगर आयुक्त अमित कुमार सिंह ने बताया कि आम जनता को गर्मी से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा प्रयास किए गए हैं. इसी को लेकर ग्रीन नेट लगाकर गर्मी से बचाने का यह प्रयास है जिससे लोगों को गर्मी से बचाया जा सके.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'OBC और ST-SC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को नहीं देने देंगे'- गृह मंत्री अमित शाह