Aligarh News: महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के त्योहार को लेकर अलीगढ़ (Aligarh) नगर निगम ने मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही अगर कोई दुकानदार इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर अलीगढ़ नगर निगम ने सारी तैयारियां कर ली हैं, यही वजह है कि अलीगढ़ में मीट की दुकानों को बंद करने का ऑर्डर है. यह जानकारी नगर आयुक्त ने दी. साथ ही अलीगढ़ शहर को 4 सेक्टर में बांटा गया है ताकि व्यवस्थाओं पर नजर बनी रहे.


दरअसल, अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम में दूर-दूर से कांवड़िये पहुंचेंगे और भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे. कांवड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसलिए नगर निगम ने आसपास सभी मछली, मांस और मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर में आदेश जारी किए गए हैं कि कांवड़ियों के रास्ते पर कोई भी मांस की दुकान न खुली हो. अगर ऐसा पाया जाता है तो तुरंत मीट दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी. 


सभी मीट की दुकानें रहेंगी बंद
बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को हर साल की तरह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर अलीगढ़ नगर निगम ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. महाशिवरात्रि  के लिए अलीगढ़ शहर को 4 सेक्टर में बांटा गया है. इन सेक्टर पर 1 सुपर नोडल, 4 नोडल और 35 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम तैनात की गर्इ है. साथ ही 80 क्विक एक्शन टीमें भी लगाई गई हैं, जो  शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लेंगी. इसी के मद्देनजर अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त अमित असेरी ने बताया कि सभी मीट दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के लिए ऑर्डर दिया गया है. अगर कोई उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें:-


Lucknow Rename: लखनऊ का नाम बदले की मांग पर अमित शाह बोले- 'नहीं हटाना चाहते हैं मुगलों का कोई योगदान'