अलीगढ़ हत्याकांड में मृतक के परिजनों से सपा नेताओं ने की मुलाकात, DM से की मुआवजे की मांग
Aligarh News: अलीगढ़ में भीड़ ने मंगलवार (18 जून) को एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला था. अब सपा चीफ अखिलेश यादव के आदेश पर सपा नेता ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है और जिलाधिकारी से भी.
Aligarh Murder Case: अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के दो दिन पूर्व औरंगजेब की पीट पीटकर हत्या के बाद अलीगढ़ का माहौल गर्मा गया था. हत्या के मामले को लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. पुलिस की सूझबूझ के कारण मामले को शांत कराया गया था. हत्या के मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता का भाई अंकित वार्ष्णेय, राहुल मित्तल, डिंपी अग्रवाल, कमल बंसल, चिराग, जयगोपाल सहित कुल 6 लोगों को जेल भेज दिया है.
सपा नेताओं का आरोप है कि शहर विधायक और बीजेपी के कई नेता इस कार्रवाई को गलत बताते हुए मुकदमे को वापस करने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार सहित सपा-कांग्रेस और बसपा सहित अन्य पार्टियों के नेताओं की तरफ से जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख से औरंगजेब हत्या के मामले में कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर मुलाकात की. जिलाधिकारी ने सभी नेताओं और पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए उचित कार्रवाई करने का और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया है.
सपा नेता ने की मृतक औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद सपा का डेलिगेशन मृतक फरीद उर्फ औरंगजेब के परिजनों से मिला था, जिसके बाद फरीद नाम मृतक के परिजनों की तरफ से अपनी जाल माल का खतरा बताते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं को अपनी आपबीती बताई, जिसमें चौधरी बिजेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी के सांसद के प्रत्याशी और सपा नेता अज्जू इशहाक सहित आधा दर्जन से ज्यादा पदाधिकारियों की तरफ से डीएम अलीगढ़ से मुलाकात की.
सपा नेता ने की अलीगढ़ जिलाधिकारी से मुलाकात
जिलाधिकारी से मिलने आए सपा नेता अज्जू इशहाक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारी तरफ से जिलाधिकारी से मुलाकात की गई है, जिस तरीके से पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और धाराओं में फेरबदल करने की बात सामने आ रही है उसी को लेकर आज हमने पीड़ित परिवार को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की है और निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. अगर वह दबाव बनाकर कोई फेरबदल करना चाहते हैं तो अलीगढ़ की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर वह सड़कों पर उतरना जानते हैं तो तो हम भी सड़कों पर उतरना जानते हैं.
कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को लेकर खास मांग
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल की तरफ से बताया गया कि अलीगढ़ के मामा भांजे इलाके में जो घटना हुई है वह दुखद घटना है. इसको लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ से मुलाकात की गई है और पीड़ित परिवारजनों को मुआवजा दिलाने की मांग रखी गई है, जो मृतक था वही परिवार को चलाता था, लेकिन अब परिवार का कोई सहारा नहीं है. यही मांग उनके द्वारा करते हुए जिलाधिकारी से मांग की है. पीड़ित परिवारजनों को नौकरी और पेंशन जो भी सरकारी सुविधा है वह दिलाई जाए, जिससे पीड़ित परिवार का पालन पोषण हो सके.
जुमे की नमाज में प्रशासन दिखा अलर्ट
जयपुर फरीदपुर औरंगजेब की हत्या को लेकर जिले भर में तनाव नजर आ रहा है. तो वहीं प्रशासन भी पूरे मामले को हल्के में नहीं लेना चाहती. यही कारण है कि अलीगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट नजर आया. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अलग अलग जॉन में अलीगढ़ को बांटा गया था. जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. अतिरिक्त सुरक्षा बल को ऊपर कोट इलाके से लेकर अति संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया था, जिससे जुमे की नमाज के बाद किसी तरह के माहौल बिगड़ने पर अंकुश लगाए जा सके.
क्या कहते हैं अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन
एसएसपी अलीगढ़ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन का कहना है चोरी के शक में युवक को पीटा गया था, जिसको इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन युवक ने अपने प्राण त्याग दिए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जिलेभर में शांति व्यवस्था कायम है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: बस्ती में खंडहर के पास अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस