Uttar Pradesh News: अलीगढ (Aligarh) के चंडौस थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर में बच्चों के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की मौसेरे भाइयों और स्वजन ने पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी में जुट गई है. वहीं ग्रामीणों द्वारा पुलिस (Aligarh Police) पर घटना से पूर्व लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं. दरअसल गांव अमृतपुर निवासी कुंवरपाल पुत्र हुकुम सिंह गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. दो दिन पहले उसके बच्चों का मौसेरे भाई के बच्चों से बकरी चराने को लेकर मामूली झगड़ा हो गया था, जिसको लेकर आरोपित पक्ष के लोगों ने कुंवरपाल के 12 वर्षीय पुत्र मनीष को पीट दिया. इसके बाद वह खुद ही कुंवरपाल के खिलाफ शिकायत करने थाने चला गया, लेकिन पुलिस ने झगड़े की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. 


ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए. कल देर रात जब कुंवरपाल घर लौट रहा था तो दर्जनों हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडे व लोहे की राड से हमला कर कुंवरपाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों ने उसे बचाने पहुंचीं कुंवरपाल की पत्नी सोनू देवी और उसकी बेटी खुशबू को भी घायल कर दिया. चीख पुकार सुन कर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज दिया, लेकिन सिर में चोट होने के कारण कुंवरपाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है.


एसपी सिटी ने क्या बताया
मामले पर अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे के आसपास थाना चंदौस में पुलिस को सूचना मिली कि अमृतपुर गांव में एक ही बिरादरी के 2 पक्षों के बीच बकरी चराने को लेकर हुए विवाद को लेकर आपसी झगड़ा हुआ और मारपीट हुई. इसमें एक तरफ से राजू और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों ने मिलकर अपने ही चचेरे भाई कुंवरपाल को लाठी-डंडों से पीटा, जिसके कारण उसे गंभीर चोट पहुंची और अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मृत्यु हुई. 


एसपी सिटी ने आगे बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट द्वारा जांच की गई है. इस संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें नामित एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है. गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.


UP News: STF की रडार पर आगरा-लखनऊ-वाराणसी के व्यापारी, FSDA के साथ मिलकर जल्द कार्रवाई की तैयारी