Aligarh News: अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन के मुस्लिम बहुल क्षेत्र जमालपुर निवासी मुस्कान मलिक का चयन राष्ट्रीय महिला ए क्रिकेट टीम में हो गया है. मुस्कान अब टीम एशिया कप खेलने के लिए सिंगापुर जाएगी, जहां 17 जून को उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा. एशिया कप 12 जून से सिंगापुर में शुरू हो रहा है जिसमें भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान टीम से भी होगा. भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड, हांगकांग, मलेशिया की क्रिकेट टीम भी यहां हिस्सा लेंगी.


जमालपुर क्षेत्र के रहने वाले शाहिद मलिक के 4 बच्चों में से सबसे छोटी बेटी मुस्कान मलिक ने राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम ए में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. मुस्कान मलिक राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम ए के लिए चुनी जाने वाली अलीगढ़ जिले की पहली क्रिकेटर हैं, जिससे मुस्कान के माता-पिता और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. इन दिनों मुस्कान बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रही हैं अपनी सफलता से अलीगढ़ का नाम रोशन करने वाली मुस्कान विकेटकीपर होने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं.


बेटी की कामयाबी पर मां ने जताई खुशी


मुस्कान मालिक की मां अनीसा बेगम ने कहा, मुस्कान जब 7 साल की थी तभी से बड़े बेटे के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जाया करती थी, तभी से उसने क्रिकेट को अच्छा खेलना शुरू किया. जिसका परिवार द्वारा विरोध भी किया गया. मैंने भी डांटा कि तू लड़की है क्रिकेट मत खेला कर, लेकिन वो नहीं मानी और मेरे बड़े बेटे ने उसको सपोर्ट किया. जिसके बाद उसने क्रिकेट को और बेहतर खेलना शुरू कर दिया. उसे बेहतर क्रिकेट खेलते हुए देख फिर पूरे परिवार ने सपोर्ट करना शुरू कर दिया. आज मुस्कान देश के लिए खेल रही है मुझे बहुत गर्व है और मैं बहुत खुश हूं. मैं चाहती हूं मुस्कान देश का नाम रोशन करें.


पिता ने कही ये बात


मुस्कान के पिता पेशे से दूध बेचने का काम करते हैं, लेकिन अपनी बेटी की कामयाबी से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुस्कान को क्रिकेट खेलने का शौक था, जिसके लिए मैंने उसको बहुत डांटा भी, लेकिन ये नहीं मानी और उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज जब वह देश के लिए खेल रही है तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि जब मुस्कान अच्छा खेलने लगी तो हमारे पूरे परिवार ने उसे सपोर्ट किया और आगे बढ़ाने में मदद की. हमें बेटी पर गर्व है. वहीं मुस्कान के कोच मसूद अमीनी ने कहा, ये अलीगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है कि मुस्कान मलिक का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ए में हुआ है. 


ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर मायावती ने जताया दुख, उच्च-स्तरीय जांच कराने की रखी मांग