(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलीगढ़: 100 से ज्यादा परिवारों को रोहिंग्या बताकर जमीन कब्जाने की कोशिश, कार्रवाई की मांग
UP News: अलीगढ़ में कई परिवार के लोग अपने हाथों में जमीनों के कागज लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि भू माफिया उनको रोहिंग्या बताकर उनकी जमीन कब्जाना चाहते हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ के गांव चिलकोरा में कुछ लोगों के द्वारा 100 से ज्यादा परिवारों के मकानों को अवैध बताते हुए उनसे मकान खाली करने की चेतावनी दी है. जिसको लेकर दर्जनों परिवार के लोग जिलाधिकारी कार्यालय अपने बेनामें लेकर पहुंचे उनके द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर भूमाफियाओं के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है. एसीएम ने पीड़ितों को संभव मदद का आश्वासन दिया है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जिस तरह से उन्हें हर रोज परेशान किया जा रहा है कुछ भू माफिया उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं, हर रोज मुसलमानों को कुछ लोग रोहिंग्या बताने के बाद उनसे मकान खाली कराने की कोशिश करते हैं. जब भी वे इनका विरोध करते हैं तो उनको जान से मारने की धमकी देते हैं. इंजीनियर आगा यूनिस कांग्रेस नेता ने इस संबंध में बताया कि जिस तरह से विशेष समुदाय के लोगों को निशाने पर लाया जा रहा है और उन्हें रोहिंग्या बताने के बाद मकान खाली करने की चेतावनी दी जा रही है इससे अलीगढ़ का माहौल खराब हो सकता है.
एसीएम ने दिया मदद का आश्वासन
अलीगढ़ पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए कुछ लोगों के द्वारा जमीन खरीदने के बाद उस पर अपने मकान बनाए थे 45 से ज्यादा साल उन्हें मकान बने हुए हो गए हैं लेकिन कुछ भूमाफियाओं की नज़र उनकी जमीन पर है गरीबों के द्वारा खून पसीने से मेहनत करने के बाद छोटे छोटे टुकड़े जमीन के खरीदे थे उन पर उनके द्वारा मकान बनाए गए लेकिन अब माफिया उन्हें रोहिंग्या बताते हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी अलीगढ़ से की है, एसीएम ने उन्हें संभव मदद का आश्वासन दिया है.
महिलाओं ने बताया कि उन्हें हर रोज धमकी दी जाती है, कुछ नेता और भूमाफिया मिलकर उनसे आशियाना छीनना चाहते हैं. भूमाफिया उन्हें रोहिंग्या बताकर उनकी जमीन कब्जाना चाहते है, ऐसे लोगों के खिलाफ महिलाओं ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं ज्ञापन लेने वाले एसीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ लोग जमीन के मामले की शिकायत लेकर आए हुए हैं, इन लोगों ने बताया कि इनकी जमीन को कुछ लोग खाली कराना चाहते हैं, शिकायत पत्र ले लिया गया है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: मौजूदा वक्त में देश के किन-किन क्षेत्रों में फोकस की जरूरत? छात्र नेताओं ने रखी बेबाक राय