AMU के 10 छात्रों का पढ़ाई के दौरान हुआ कैंपस प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज हुआ है ऑफर
Aligarh Muslim University Placement: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस विभाग के दस छात्रों को पढ़ाई के दौरान सफलता मिल गई है. ये सभी छात्र एक ही विभाग से आते हैं. अब बेंगलुरु में अपनी सेवाएं देंगे.
Aligarh Muslim University Placement 2024: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक ऐसा इकलौता विश्वविद्यालय बताया जाता है, जिसके छात्र देश की साथ-साथ विदेश में भी मल्टीनेशनल कंपनी में बड़ी पोस्ट पर काबिज हैं. यही कारण है कि देश भर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहचान रखने के साथ-साथ विदेश में भी अपना अलग कद रखता है. यहां से शिक्षा हासिल करने वाले छात्र अलग-अलग क्षेत्र में अपना परचम लहराते हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को आज फिर एक बार नई उपलब्धि मिली है, जिसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन की तरफ से छात्रों की जमकर प्रशंसा की है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के दस बी.टेक छात्रों को तकनीकी और योग्यता परीक्षण और एचआर साक्षात्कार के बाद एक ऑनलाइन भर्ती अभियान के माध्यम से मेसर्स जिया सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु की तरफ से चैन किया गया है.
पढ़ाई के दौरन एएमयू के 10 छात्रों को मिली सफलता
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्र फरहान सईद ने कहा कि 2024 और 2023 के अंतिम वर्ष और पास-आउट बैच के छात्रों का चयन किया गया और उन्हें 4.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर काम पर रखा गया है. चयनित छात्रों में साद जहीर अंसारी, सरोश अमान अंसारी, सैयद इमामुद्दीन, हिमांशु सिंह, अब्दुल हादी, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अरहम, तरन्नुम जफर अंसारी, मोहम्मद साकिब, असहाब हुसैन मिर्जा शामिल हैं. ये भी छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के हैं.
एएमयू ने दी छात्रों को बधाई
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अलग-अलग क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. आज भी 10 छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल करने के दौरान ही बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो कि बेंगलुरु में अब अपनी सेवाएं देंगे. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है.
ये भी पढ़ें:गाजीपुर में अफजाल अंसारी के इस फैसले की हो रही चर्चा! क्या सपा नेता ने कर लिया सेल्फ गोल?