Aligarh Muslim University: एएमयू के वीसी समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित, छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर तारिक मंसूर सहित 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में छात्रों को जल्द से जल्द हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.
Aligarh News: देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अलीगढ़ में भी कल एएमयू के वाइस चांसलर तारिक मंसूर सहित 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह जिले में सक्रिय कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. साथ ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी शहर में दस्तक दे दी है. विदेश से लौटे दो लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. इन हालातों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने हॉस्टल में रह रहे अपने स्कॉलर छात्रों को भी तत्काल हॉस्टल खाली करने का फरमान सुना दिया है और उनको सेफ जगह जाने के लिए बोला गया है.
दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले साल से कक्षाऐं ऑनलाइन संचालित हो रही हैं और सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया था. लेकिन कुछ छात्र ऐसे हैं जो या तो पीएचडी कर रहे हैं या कोई और कोर्स जिस वजह से वह हॉस्टल में रह रहे हैं. उनको यह सलाह दी गई है कि वह हॉस्टल खाली कर दें.
एएमयू के पीआरओ ने दी ये जानकारी
एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि एएमयू के वीसी तारिक मंसूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अपने ऑफिशल आवास से अपना ड्यूटी ऑनलाइन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह रिक्वेस्ट की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह अपनी आवश्यक सावधानी बरतें और सरकार की एडवाइजरी को फॉलो करते हुए नियमों का पालन करें. साथ ही स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि जो एएमयू में किसी तरह से अपने काम के लिए आए हुए हैं और हॉस्टलों में रह रहे हैं, वह वापस अपने घरों या सुरक्षित जगह पर लौट जाएं.
ये भी पढ़ें-
यूपी के संभल में असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, सपा नेताओं को बताया 'दलाल' और सर्टिफाइड...