AMU Viral Video: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामला गरमा गया है. आरोप है कि एएमयू के छात्रों ने हॉस्टल में ले जाकर हिन्दू युवक की पिटाई की गई है, जिस पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वसीम अली की ओर से सफाई है. प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि ये वीडियो एक महीने पुराना है. इस छात्र को बाहर से आए कुछ लोगों ने पीटा है. हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें कोई यूनिवर्सिटी का को छात्र शामिल है ये नहीं. 


एएमयू के प्रोफेसर ने वसीम अली ने कहा कि "छात्र को बाहर से आए कुछ लोगों ने पीटा है. घटना के एक महीने के बाद ये वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने भी इस वीडियो को संज्ञान में लिया है. ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जा कर रही हैं." उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी इस मामले में एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है जो ये पता लगाएगी कि ये घटना कैसे हुई और क्या इसमें यूनिवर्सिटी का भी कोई छात्र शामिल है या नहीं. 



करणी सेना ने उठाया था ये मुद्दा


एएमयू में छात्र की पिटाई का मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब करणी सेना ने इस मुद्दे को उठाया था. करणी सेना ने आरोप लगाया कि एएमयू के छात्रों ने हिन्दू युवक की हॉस्टल में पिटाई की और फिर उससे जूतों पर नाक रगड़वाई. आरोप है कि वायरल वीडियो में एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा मच गया है. पुलिस ने इस मामले में 151 की कार्रवाई की है, जिस पर करणी सेना ने खानापूर्ति का आरोप लगाया. 


वायरल वीडियो को लेकर करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि एएमयू कैंपस में एक गरीब की बेरहमी से पिटाई की है. वीडियो में कुछ छात्र उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि युवक के साथ जैसा व्यवहार किया गया वो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के इस फैसले से समाजवादी पार्टी के नेताओं में नाराजगी, लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर?