Aligarh Muslim University: एएमयू के सिविल लाइन थाना इलाके के अब्दुल्लाह हॉस्टल में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर ली. अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतका बिजनौर की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए. 


पंखे से लटका मिला शव


बिजनौर की रहने वाली छात्रा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अब्दुल्ला कॉलेज से 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी. वह अब्दुल्ला कॉलेज के हॉस्टल में तीन अन्य छात्राओं के साथ रहती थी. आज तीनों छात्राएं पढ़ने के लिए हॉस्टल के कमरे से सुबह निकल गई थी लेकिन बिजनौर निवासी छात्रा हॉस्टल के कमरे में ही थी. कुछ देर बाद स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक छात्रा कमरे में पहुंची तो देखा मृतका का शव पंखे पर टंगा हुआ है. इसकी सूचना तत्काल छात्रा द्वारा वार्डन को दी गई. वार्डन ने तुरंत सूचना अब्दुल्लाह कॉलेज की प्रिंसिपल को दी जिसके बाद प्रिंसिपल मौके पर पहुंची और सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया.


सिविल लाइन थाना अध्यक्ष के अलावा क्षेत्राधिकारी स्वेताभ कुमार पांडे भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस द्वारा डॉग स्कॉट के अलावा फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा की सुसाइड का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. पुलिस मृतका के परिजनों का बिजनौर से आने का इंतजार कर रही है. इस दौरान मीडिया को भी एएमयू प्रशासन ने कॉलेज के बाहर रोक दिया.


पुलिस जांच में जुटी


पूरे घटनाक्रम पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि छात्रा मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली है और पिछले वर्ष कक्षा 11 में एडमिशन लिया था. आज सूचना मिली कि छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर कर लिया, घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा के परिजनों को अवगत करा दिया गया है. छात्रा के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Khatauli Bypoll: मदन भैया के जरिए RLD ने खतौली में खेला नया दांव, गुर्जर समेत इन वोटर्स पर है पार्टी का खास ध्यान