AMU BBC Documentary Screening: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का मामला ठंडा होता नजर नहीं नहीं आ रहा है. जेएनयू, जामिया और डीयू के बाद अब यह मामला अलीगढ़ तक पहुंच गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में गुरुवार शाम को विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के पोस्टर लगाने की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. जैसे ही विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने इन पोस्टर को तत्काल से फाड़ दिया.
अंधेरी रात में लगाए गए पोस्टर
बताया जाता है कि ये पोस्टर कुछ लोग देर रात में चुपके से लगाकर फरार हो गए. इसकी जानकारी जब वहां के सुरक्षाकर्मियों को हुई तो उन्होंने तत्काल इन पोस्टर को फाड़ दिया. हालांकि पोस्टर लगाने वाले कौन थे, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पोस्टर पर लिखा था, इंडिया द मोदी क्वेश्चन, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, स्कैन एंड रेसिस्ट. गौरतलब है कि इस पोस्टर पर एक बारकोड भी दिया गया था, जिसे स्कैन कर इसे देखने की अपील की गई थी.
बाहरी तत्व ने की शरारत
वहीं, इस मामले पर एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि यूनिवर्सिटी में जो आइसोलेटेड जगह है, वहां पर अंधेरा रहता है. मौका पाकर कुछ बाहरी शरारती तत्व पोस्टर लगा कर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षाकर्मियों के नोटिस में आया, तो उन्होंने उसको फौरन हटा दिया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसमें यूनिवर्सिटी के कोई बच्चे शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे पास जो सूचना है, उसके मुताबिक दो-तीन जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे, जिसे फौरन ही सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया है. उन्होंने कहा कि बाहरी शरारती तत्वों ने AMU के अंदर प्रॉब्लम क्रिएट करने की कोशिश के तहत इस काम को अंजाम दिया है.
जेएनयू, जामिया व डीयू में भी हुआ था विवाद
गौरतलब है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर भारत सरकार ने बैन लगा रखा है. इसके बावजूद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्युमेंट्री दिखाए जाने पर एबीवीपी और लेफ्ट समर्थित छात्रों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी. वहीं, जामिया में भी इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर अड़े छात्रों को सुरक्षा बलों ने हिरासत में लेकर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोक दी थी. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय