AMU में पढ़ने वाले बंगाली छात्रों ने कोलकाता की घटना का जताया विरोध, रखी ये मांग
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बंगाली छात्रों ने कोलकाता की घटना को लेकर विरोध जताया है, छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर यूरोपीय देश का कानून लागू करने की मांग की है.
Aligarh News: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई निर्मम घटना को लेकर देश भर से आवाज़ उठ रही हैं हर कोई आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पढ़ने वाले बंगाली छात्रों ने रेप की घटना पर यूरोपीय देश के कानून को यहां लागू करने की मांग की है जिससे देश भर में हो रहे बलात्कारों पर अंकुश लगाया जा सके. इस संबंध में छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपाकर मांग रखी है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बंगाल के छात्रों ने कोलकाता में महिला नर्स के साथ हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है. छात्रों ने कोलकाता की घटना पर कहा है जिस तरह से जिन देशों में रेप नहीं होते वहां के कानून यहां लागू करने की सख्त जरूरत है. कोलकाता की घटना के बाद देशभर में कई रेप हुए लेकिन सख्त कानून न होने की वजह से रेपिस्टों को इसका खौफ नहीं है जिसको लेकर बंगाल के अलग-अलग जगह के छात्रों के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया है. छात्रों ने सरकार से कठोर कानून की मांग की है.
छात्रों ने की यूरोपीय कानून लागू करने की मांग
बंगाल के छात्रों का कहना है जिस तरह से कोलकाता में जो घटना हुई है उस घटना को लेकर वह बहुत आहत है यही कारण है कठोर कानून की मांग देश में की जा रही है जो रेपिस्ट है उनको कठोर कानून का खौफ होना चाहिए जिससे देश भर में रेप जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालकर कोलकाता में हो रही घटना पर आक्रोश व्याप्त किया है. प्राप्त ज्ञापन को उचित माध्यम से आगे भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP Police Exam: पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर 20 गिरफ्तार, दूसरे दिन 1,67,130 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी