Aligarh Muslim University: ताले और तालीम के नाम से मशहूर शहर, अलीगढ़ में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक नई इबारत लिखी है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे की बेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान मिला है, जिसको लेकर तमाम छात्रों और अधिकारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि यहाँ होने वाले अलग-अलग तरह शोध और इनवेंशन की वजह से यूनिवर्सिटी को देश में एक अलग पहचान मिली है. यही वजह है कि इसके नाम आए दिन कोई न कोई उपलब्धि जुड़ती रहती है. 


हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अलग-अलग देश के प्रतिनिधियों ने यहां का दौरा किया था. यहां की खूबसूरती और इसकी उपलब्धियां सभी को अपनी ओर खींच कर लाती है. जिसके लिए ये यूनिवर्सिटी हमेशा सुर्खियों में रहती है. इंडिया टुडे के जुलाई विशेषांक में प्रकाशित 'बेस्ट कॉलेज ऑफ इंडिया' की रैंकिंग में एएमयू को पहला स्थान मिला है. एएमयू अपनी स्थापना के बाद से ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और वह भी कम खर्च पर उपलब्ध कराने की दिशा में आगे रहा है और इस साल भी यह कुछ अलग नहीं है.


एएमयू ने हासिल की नंबर वन रैंकिंग
एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को कई श्रेणियों में पहली रैंक प्राप्त हुई है. इसे कोर्स फीस (पूरी अवधि) के मामले में सबसे कम कोर्स फीस वाले शीर्ष दस कॉलेज (सरकारी) की सूची में, निवेश पर रिटर्न (आरओआई) के मामले में सबसे अच्छे मूल्य वाले शीर्ष 10 कॉलेज (सरकारी) की सूची में और इसके आर्किटेक्चर विभाग को कोर्स फीस (पूरी अवधि) के मामले में सबसे कम कोर्स फीस वाले शीर्ष दस सरकारी कॉलेज की सूची में नंबर एक स्थान प्राप्त हुआ है. 


इसी प्रकार, मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में एएमयू के मास कम्युनिकेशन विभाग को पाठ्यक्रम शुल्क (संपूर्ण अवधि) के संदर्भ में सबसे कम कोर्स फीस वाले शीर्ष दस कॉलेजों की सूची में रैंक 1 पर रखा गया है और निवेश पर रिटर्न (आरओआई) के संदर्भ में पैसे के सर्वोत्तम मूल्य वाले शीर्ष दस कॉलेजों की सूची में रखा गया है.


कुलपति ने उपलब्धि पर जताई खुशी
एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने रैंकिंग पर प्रसन्नता व्यक्त की और संकाय सदस्यों और शोधार्थियों से विश्वविद्यालय को अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार और परिणामोन्मुखी अनुसंधान के लिए देश में नंबर एक स्थान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया. यूनिवर्सिटी की रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि उपरोक्त रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना एएमयू बिरादरी के लिए बहुत गर्व की बात है. इसका श्रेय यूनिवर्सिटी प्रशासन, शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और पूर्व छात्रों समेत सभी हितधारकों, को जाता है.


एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हर रोज नई उपलब्धियां से जुड़ता है. 


सरयू का पावन जल लेकर निकलेगी कांवड़ियों की टोली, 29 जुलाई को लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेसवे रहेगा बंद