अलीगढ़: देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यूपी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान एतिहात बरत रहे हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है. यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक सूचना भी जारी की है. एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 20 जून से 11 जुलाई तक होना था.


प्रवेश परीक्षाओं को किया गया रद्द
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर सलीम पीरजादा ने कहा है कि '' कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों की तरफ से एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर नया एंट्रेस एग्जाम शेड्यूल जल्द ही अपलोड किया जाएगा.''





घर लौटने की सलाह
बता दें कि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हॉस्टल में रह रहे छात्रों को वापस घर लौटने की सलाह दी है. कैंपस के अंदर भी सख्ती बरती जा रही है और किसी भी अनाधिकृत व्‍यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:



अयोध्या: भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जा रही है राम मंदिर की नींव खुदाई से निकली मिट्टी