Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉक्टर फारुक डार को डीजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उनको पहली मर्तबा एनसीसी के महानिदेशक के द्वारा दिया गया है. एनसीसी के क्षेत्र में महान योगदान के लिए यह प्रशंसा पत्र दिया जाता है. यह उपलब्धि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम हो चुकी है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पहली बार आगमन के दौरान महानिदेशक एनसीसी के द्वारा यह प्रशंसा पत्र डॉक्टर फारूक डार को मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा डॉक्टर डार को शुभकामनाएं दी हैं. 


दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनानी चिकित्सा संकाय के तशरीह व मनाफिउल अजा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ. फारूक अहमद डार को एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में डीजी प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अधिकारियों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में उनके द्वारा किये गए प्रशसंनीय प्रदर्शन और योगदान के लिए दिया जाता है. लेफ्टिनेंट डॉ. डार को यह सम्मान ओटीए कैम्पटी नागपुर में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला, जहां उन्होंने हाल ही में एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दौरान योग्यता क्रम में पहला स्थान हासिल किया. 


एएमयू में जश्न का माहौल
यह पुरस्कार एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम द्वारा प्रदान किया गया. जो कैडेटों को संबोधित करने के लिए पहली बार अलीगढ़ आए थे.इस कार्यक्रम में उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों, एनसीसी अधिकारियों और अलीगढ़ समूह के विभिन्न कॉलेजों के कैडेटों सहित कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया. डॉक्टर डार को दिए गए प्रशंसा पत्र को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है. वहीं एएमयू के वीसी नईमा खातून ने भी डॉ. फारूक अहमद को डार को यह पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं दी है. 


ये भी पढ़ें: Bareilly Flood: बरेली में भारी बारिश से कई गांवों का संपर्क टूटा, मरीज को चारपाई में लिटाकर घर लाए परिजन